मधुबनी : वार्ड नंबर 28 से निवर्तमान मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. इससे पहले भी ये तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं. बताते हैं कि वार्ड के हर लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. जिस कारण वार्ड के सदस्यों ने उन्हें अपना आशीर्वाद देते रहे हैं. वहीं वार्ड 19 से लगातार चौथी बार जीत हासिल कर सुभाष मिश्रा ने रिकार्ड कायम कर दिया है.
इससे पूर्व लगातार तीन बार नगर पंचायत का चुनाव जीत चुके है. जबकि चौथी बार भी 31 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार सुमन को पराजित कर जीत हासिल किया है. जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुभाष मिश्रा ने बताया है कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. काम के बदले में जनता उन्हें आशीर्वाद के रूप में अपना वोट देते हैं. वे इस उम्मीद को और आगे तक कायम रखना चाहते हैं.