मतगणना . अररिया नप में सात चेहरे पुराने, परिवार में ही रहे छह सीट
Advertisement
आधी आबादी ने लहराया परचम
मतगणना . अररिया नप में सात चेहरे पुराने, परिवार में ही रहे छह सीट नगर िनकाय चुनाव की मतगणना का परिणाम सामने आ गया है. इस बार के चुनाव में आधी आबादी ने जबरदस्त दस्तक दी है. अररिया नगर परिषद के 29 सीटों में से 19 पर महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. अररिया […]
नगर िनकाय चुनाव की मतगणना का परिणाम सामने आ गया है. इस बार के चुनाव में आधी आबादी ने जबरदस्त दस्तक दी है. अररिया नगर परिषद के 29 सीटों में से 19 पर महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
अररिया : अररिया नप का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव नतीजों के बाद जिला मुख्यालय में जश्न सा माहौल है. समर्थक अपने उम्मीदवार की जीत का जश्न रंग-गुलाल से तो पटाखों के धमाकों के बीच मना रहे हैं. खास तो यह है कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में अररिया नप के 29 वार्डों में से 19 वार्ड के विकास की जिम्मेवारी महिला प्रत्याशियों के जिम्मे आया है. अररिया नप के 29 वार्डों में वार्ड संख्या 17 से रितेश कुमार राय के पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
इनमें से अररिया आरएस के वार्ड संख्या एक से अनुसूचित अन्य सीट पर अशोक रजक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को नीलम देवी को 191 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें कुल 487 मत मिले. वार्ड संख्या दो के अनारक्षित अन्य सीट से नारायण पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिदो पासवान को 304 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें कुल 521 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या तीन से मीरा देवी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को रीना राय को 31 मतों के अंतर से पराजित किया.
इन्हें 391 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 04 से मनोरमा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुलोचना देवी को 163 मतों के अंतर से पराजित किया. इन्हें 795 मत प्राप्त हुए. सर्वाधिक 13 उम्मीदवारों वाले वार्ड संख्या 05 से अंजुमन आरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोनी देवी को 171 मतों के अंतर से पराजित किया. इन्हें 499 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 06 से रंजीत पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रानंद पासवान को 314 मतों के अंतर से पराजित किया.
इन्हें 487 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 07 से श्याम कुमार मंडल ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी सरोज देवी को 46 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 484 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 08 से सीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रानी देवी को 208 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 430 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 09 से दीपा आनंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिंकी कुमारी को 147 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 887 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 10 से द्रोपदी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा देवी को 47 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 545 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 11 से मुशर्रफ जहां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शहनाज को 474 मतों के अंतर से परास्त किया.
इन्हें 1040 सर्वाधिक मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 12 से अनुज कुमार वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरज कुमार को 15 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 139 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 13 से अरूण कुमार मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभाष कुमार कर्ण को 452 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 594 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 14 से रूबी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शांति सिन्हा को 03 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 359 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 15 से आभा झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्मला देवी को 360 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 689 मत प्राप्त हुए.
वार्ड संख्या 16 से मीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीतू कुमारी को 115 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 384 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 18 से अफसाना प्रवीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीर जुबैर आलम को 366 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 893 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 19 से आरशी प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुदीना खातून को 349 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 567 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 20 से फरीदा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी फरजाना प्रवीण को 42 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 359 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 21 से रीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी साजदा को 195 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 348 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 22 से स्वीटी दास गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 110 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 238 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 23 से सुमित कुमार सुमन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललित कुमार मंडल को 275 मतों के अंतर से परास्त किया.
इन्हें 567 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 24 से अनवरी खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो कुर्बान अंसारी को 157 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 526 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 25 से रोशन आरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आबिद हुसैन अंसारी को 144 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 364 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 26 से नूर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो महताब आलम को 28 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 414 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 27 से मरजान कौशर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीबी कहकशां को 467 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 679 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 28 से तबस्सुम आरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुषमा देवी को 38 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 484 मत प्राप्त हुए. वार्ड संख्या 29 से कशफुदा दुजा ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को 20 मतों के अंतर से परास्त किया. इन्हें 408 मत प्राप्त हुए. मतगणना के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी शंभु कुमार द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ केडी सिंह, अररिया के कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा, एमओ कुणाल कुमार, अररिया बीडीओ रतन कुमार दास आदि मौजूद थे. हालांकि इस दौरान डीएम हिमांशु कुमार भी लगातार मॉनीटरिंग करते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान व दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर तैनात देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement