19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति और पत्नी ने दर्ज करायी जीत

दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही तस्वीर साफ हो गयी है. चुनावी रिजल्ट ने कई वार्डों में अप्रत्याशित परिणाम दिया है. वहीं कई वार्डों से चुनावी किस्मत आजमा रहे. चुनावी महारथियों को जनता ने रिजेक्ट कर अपने वार्डों में नये चेहरों को मौका दिया है. […]

दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही तस्वीर साफ हो गयी है. चुनावी रिजल्ट ने कई वार्डों में अप्रत्याशित परिणाम दिया है. वहीं कई वार्डों से चुनावी किस्मत आजमा रहे. चुनावी महारथियों को जनता ने रिजेक्ट कर अपने वार्डों में नये चेहरों को मौका दिया है. चुनाव में आधी आबादी का जलवा दिखा.

वहीं वोटरों ने नये चेहरों पर ज्यादा भरोसा किया. नगर अध्यक्षा दुलारी देवी की चुनाव में करारी हार हुई है और उसे वार्ड छ: से महज 58 वोट मिल सका और वह उस वार्ड में वोट के मामले में अंतिम पायदान पर रही. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिये एक दंपती ने भी जीत दर्ज करायी है. जैसे ही चुनाव परिणामों की घोषणा शुरू हुई समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मतगणना केंद्र के आसपास फूल माला की अस्थायी दुकान भी खुल गयी थी. वार्ड संख्या 11 से प्रमोद कुमार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वहीं वार्ड संख्या 10 उनकी पत्नी रेणु देवी ने जीत हासिल की है. पति-पत्नी के एक साथ चुनाव जीतने की चर्चा खूब होती रही.

परिणाम घोषित होने पर पहुंचे कई प्रत्याशी : रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिए चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवार मतगणना केंद्र पर तब पहुंचे जब, चुनाव परिणाम की घोषणा कर दिये गये. पहले से मौजूद उम्मीदवारों के समर्थकों तथा मतगणना अभिकर्ता ने चुनाव जीतने की सूचना दी. जिसके बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना केंद्र पर पहुंचे. वार्ड संख्या सात से वार्ड पार्षद के लिए अमिता यादव उर्फ बंटी को जब निर्वाचित घोषित किया गया, उस समय वह अपने घर पर थी. चुनाव जीतने की सूचना मिली तो वह अपने समर्थकों के साथ प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना केंद्र पर पहुंची.
प्रमोद कुमार दूसरी बार चुनाव मैदान में थे और लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले एक मात्र वार्ड पार्षद हैं. मजे की बात यह है कि अपनी खुद की कुरसी बचाने के साथ-साथ अपनी पत्नी को भी वार्ड पार्षद बनाने में सफल रहे.
अनिता रिकॉर्ड से सीतांजली तो सबसे कम वोट से जीती : वार्ड 11 से अनिता देवी रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीत गयी है, उसने अपने ही वार्ड की प्रतिद्वंदी व पूर्व नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम महाराज की पत्नी अनीता को 287 मतों से हरा कर चुनाव जीतते हुए सबसे ज्यादा वोट से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया. वहीं वार्ड 10 से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें