13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खेलिए अलग तरह का आईपीएल और खो जाइये बचपन की यादों में

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां टूर्नामेंट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन एक अन्य आईपीएल है जिसके आयोजकों का कहना है कि यह आपकी बचपन की यादों को ताजा कर देगा. पेंगविन रेंडम हाउस इंडिया ने इंडियन पेंगविन लीग लांच की है जो सीमित समय के लिए ‘बुक क्रिकेट गेम’ ऐप […]

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां टूर्नामेंट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन एक अन्य आईपीएल है जिसके आयोजकों का कहना है कि यह आपकी बचपन की यादों को ताजा कर देगा. पेंगविन रेंडम हाउस इंडिया ने इंडियन पेंगविन लीग लांच की है जो सीमित समय के लिए ‘बुक क्रिकेट गेम’ ऐप है.

सभी को बचपन का वह समय याद होगा जब वे स्कूल में खाली समय में मेज के नीचे किताब छिपाकर पन्ने पलटते हुए ‘बुक क्रिकेट’ खेलते थे. इस गेम ऐप के जरिये यूजर्स को आभासी तौर पर ‘बुक क्रिकेट’ खेलने का मौका मिलेगा और वे दूसरी टीमों को भी चुनौती दे पाएंगे. यह खेल किताब के पन्ने पलटकर क्रिकेट के कृत्रिम स्कोर बनाने से जुड़ा है.

IPL 10 : इन पांच कारण से मुंबई इंडियंस को मिली धमाकेदार जीत

इस गेम को पिछले सप्ताहांत लांच किया गया था और यह पेंगविन इंडिया के फेसबुक पेज पर 25 मई तक उपलब्ध रहेगा. प्रत्येक दिन कुछ चुनिंदा शीर्षक का चयन होगा जिसमें से यूजर पांच शीर्षक या टीम का चयन उस दिन के लिए कर सकते हैं और अधिकतम स्कोर बनाकर पेंगविन के उपहार जीत सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें