9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज के नीचे से हटेगी दुकानें

कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर को सुव्यवस्थित करने को लेकर सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व व्यवस्था में सुधार को लेकर डीसी ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. डीसी ने स्पष्ट कहा कि झंडा चौक के […]

कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर को सुव्यवस्थित करने को लेकर सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व व्यवस्था में सुधार को लेकर डीसी ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. डीसी ने स्पष्ट कहा कि झंडा चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे अवैध तरीके से लगने वाली दुकानों को हर हाल में हटाने का अभियान चलायें. यहां से दुकानों को हटा कर पार्किंग के लिए जगह रखें, ताकि आमलोगों को अपना वाहन खड़ा करने में कोई परेशानी नहीं हो.

उपायुक्त ने ओवरब्रिज के दोनों ओर की सड़कों पर वन वे सिस्टम लागू करने का भी निर्देश दिया. साथ ही दोनों तरफ सड़क पर ही बने बिजली पोल को हटा कर अन्यत्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया.

इस दौरान शहर में अक्सर लगनेवाले जाम व इसके निदान को लेकर उपस्थित सदस्यों ने अपनी राय दी. डीसी ने कहा कि समस्या व समाधान दोनों नगर पर्षद को निकालना है, इसमें जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा. मौके पर शहर में संचालित बस स्टैंड को शिफ्ट कर महतो आहर के पास ले जाने पर भी विचार-विमर्श हुआ.

महतो आहर के पास गैर मजरूआ जमीन की उपलब्धता होने की बात सामने आने पर डीसी ने कहा कि सीओ से इस संबंध में प्रतिवेदन मंगाया जायेगा. यदि जमीन की उपलब्धता होगी, तो यहां बस स्टैंड को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा सकती है, ताकि शहरी क्षेत्र का विस्तार वहां तक हो सकें. इसके अलावा टेंपो स्टैंड को ब्लॉक रोड में शिफ्ट करने पर विचार किया गया. सड़कों पर लगातार हो रहे दुर्घटना व लग रहे जाम को देखते हुए डीसी ने परिवहन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना परमिट के चलने वाले सभी टेंपो को जब्त करने की कार्रवाई करें.

इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण कर बड़े वाहन खास कर ट्रक आदि खड़ा मिलने पर संबंधित वाहन के चालक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करें. डीसी ने कहा कि दुकानों के बाहर भी अनाधिकृत स्थल पर दोपहिया वाहन व अनश्रय वाहन लगाने वालों पर भी जुर्माना लगायें.

इसके अलावा टेंपो चालक निर्धारित रूट का पालन कर इसे सुनिश्चित बनायें. बैठक में पार्षदों ने कुछ इलाकों में पानी की पाइप लाइन अब तक नहीं बिछाये जाने का मामला उठाया. डीसी ने ऐसे इलाके जहां पानी की पाइप लाइन नहीं बिछी है, उसे चिह्नित कर पाइप बिछाने का निर्देश दिया.

मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एलडीएम सुधीर शर्मा, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधि, बस, ट्रक, टेंपो, जिप एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न क्लबों, संगठनों के प्रतिनिधि, पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें