Advertisement
प्रधानपति व सपा नेता की गोली मार कर हत्या
लालगंज (बलिया) : सपा नेता व प्रधानपति सुमेर सिंह की रविवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. सुमेर घटना के समय गांव के ही एक युवक साथ पड़ोसी गांव में निमंत्रण पर जा रहे थे. घटना के समय वहां से गुजर रहा एक युवक भी गोली लगने से घायल हो […]
लालगंज (बलिया) : सपा नेता व प्रधानपति सुमेर सिंह की रविवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. सुमेर घटना के समय गांव के ही एक युवक साथ पड़ोसी गांव में निमंत्रण पर जा रहे थे. घटना के समय वहां से गुजर रहा एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया. हत्या की प्रारंभिक वजह जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है
घटना के बाद गांववाले लाश लेकर गांव आ गये. इलाके के चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, लेकिन गांववालों ने लाश देने से इनकार कर दिया. तनाव को देखते हुए जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स रवाना कर दी गयी. रात साढ़े नौ बजे तक पुलिस को लाश नहीं मिल सकी थी. दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की प्रधान सुनीता सिंह के पति व सपा नेता 48 वर्षीय सुमेर सिंह गांव के ही मनोज मिश्र के साथ पड़ोस के गांव गोपालपुर में निमंत्रण पर जा रहे थे.
बाइक मनोज चला रहा था और सुमेर पीछे बैठे थे. दोनों अभी गांव के पहले बालक बाबा के स्थान के पास से गुजर रहे थे. इसी बीच सामने से पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इससे पहले कि सुमेर कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनके सिर में असलहा सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही उनकी खोपड़ी उड़ गयी और लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर पड़े. गोली चलते ही मनोज जान बचा कर भाग गया. दुस्साहसिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ सिर में कई राउंड गोली मारी और फरार हो गये.
गोलीबारी के दौरान वहां से गुजर रहे गोपालपुर निवासी 35 वर्षीय भूटेली यादव भी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. गोली की आवाज सुन कर जब तक आसपास के लोग जुटते, बदमाश फरार हो गये.
कुछ देर में ही बड़ी संख्या में सुमेर के गांव से लोग पहुंच गये. चौकी प्रभारी लालगंज जगदीश विश्कर्मा मौके पर पहुंचे, तो भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने उन्हें लाश छूने भी नहीं दिया. लोगों का आक्रोश देख चौकी प्रभारी वापस लौट गये. उनकी सूचना पर मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रवाना कर दी गयी. खबर लिखे जाने तक पुलिस को शव नहीं मिल सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement