नीरज हत्याकांड
Advertisement
संतोष व पंकज की खोज में 63 दिनों से खाक छान रही पुलिस
नीरज हत्याकांड लगातार ठिकाना बदल रहे हैं दोनों तीन शूटरों का नाम व ठिकाना सत्यापित नहीं धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले तीन शूटरों व हत्या में प्रयुक्त हथियार पिस्टल तथा कार्बाइन की खोज में पुलिस खाक छान रही है. हत्या के 63 दिन बाद […]
लगातार ठिकाना बदल रहे हैं दोनों
तीन शूटरों का नाम व ठिकाना सत्यापित नहीं
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले तीन शूटरों व हत्या में प्रयुक्त हथियार पिस्टल तथा कार्बाइन की खोज में पुलिस खाक छान रही है. हत्या के 63 दिन बाद भी पुलिस को इस दिशा में सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि, पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले चार शूटरों में से एक अमन सिंह को गिरफ्त में ले चुकी है. वह अभी धनबाद जेल में है. अमन के साथ हत्या में शामिल तीन शूटर विजय, मोनू व सतीश का नाम-पता सत्यापन नहीं कर पायी है.
वहीं शूटरों को हायर कर धनबाद बुलाने, ठहराने तथा हथियार उपलब्ध कराने वाला पंकज सिंह (सुलतानपुर यूपी) व संतोष पुलिस गिरफ्त से दूर है. दोनों की खोज में पुलिस बिहार व यूपी में दो माह में लगभग दो दर्जन स्थानों पर छापामारी कर चुकी है. संतोष का तो पता का भी पुलिस सत्यापन नहीं कर पायी है. घटना के दिन से संतोष व पंकज भी फरार है. संतोष व पंकज कभी नेपाल तो कभी बिहार व यूपी में रहता है. पुलिस दबिश के कारण दोनों लगातार ठिकाना बदल रहे हैं. दोनों का मोबाइल नंबर व सेट बदल जाने से पुलिस को सही लोकेशन नहीं मिल रहा है. पुलिस का दावा है कि दोनों यूपी के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी से जुड़े हैं. दोनों अपना ठिकाना पकड़ में आने से बचने के लिये मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे हैं. पुलिस को काफी पहले ही दोनों का फोटो मिल चुका है. पुलिस के अब तक के अनुसंधान में दावा किया गया है कि पंकज व संतोष दोनों रंजय का पहले से ही करीबी रहा है. रंजय की 29 जनवरी को ही बिग बाजार के सामीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement