चाईबासा : चाईबासा के पुलहातु उरांव समाज में 35 वर्ष के बाद मुखिया का चुनाव हुआ. इसमें मंगल खलखो को मुखिया चुना गया. उन्हें 209 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी राजू खलखो को 141 वोट मिले. वहीं राजू खालको को 57 वोट मिले. चुनाव में तृतीय स्थान पर सुरेश कच्छप रहे. वहीं कोषाध्यक्ष विरेन्द्र उरांव व उप कोषाध्यक्ष विजय टोप्पो को बनाया गया.
चुनाव संपन्न कराने में चुनाव प्रभारी रोहित खलखो, सुमित बरहा, अनिल बरहा, विक्रम खलखो, अनिल खलखो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसमे समाज के पूर्व मुखिया विश्वकर्मा टोप्पो, धीरज बरहा, बाबुलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, महाबीर बरहा, अजीत कच्छप, बैजनाथ खलखो, सनी खलखो, रॉबर्ट खलखो, सुकरा खलखो, संजय तिग्गा, राजेश लकड़ा, राजेश कच्छप, खुदु तिग्गा, ईशु टोप्पो, मथुरा खलखो, बुधु लकड़ा आदि उपस्थित थे.