गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट जिलेवासियों के हित में नहीं है. प्लांट के लगने से विकास से ज्यादा विनाश की संभावना है. इससे लाभ बांग्लादेश को मिलेगा और जिलेवासी प्रदूषण के शिकार हाेंगे. उक्त बातें ओडिशा के पूर्व डीजीपी सह जेएमएम नेता संजीव मरीक ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट स्थापित होने का दंश जिले के लोग झेलेंगे. प्लांट से निकलने वाले धुआं का दुष्प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा. दस से 15 किमी क्षेत्र इसके जद में आयेंगे. कहा कि प्लांट में चीर नदी से पानी लिया जायेगा.
जबकि पानी की जरूरत चीर नदी से पूरी नहीं हो सकती है. कंपनी ने इस मामले में झूठ का पुलिंदा रखा है. आम लोगों के हितों को देखकर स्पष्ट कर देना चाहिए. पार्टी विशेष से कोई लेना देना नहीं है. आने वाले समय में इस मामले को लेकर आंदोलन भी करेंगें. उन्होंने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी पर कहा कि मारपीट व हिंसक मामले को छोड़कर उन पर किये गये केस गलत हैं. सरकार कंपनी के पक्ष में काम कर रही है. सरकार को इससे बचना चाहिए. कंपनी का विरोध किया जायेगा. इस मौके पर लाल चंद वैद्य, सुमंत कुमार सिंह सहित कई लोग थे.