दुमका : कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले दुमका जिले के कृषक मित्रों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोमवार को भी कचहरी परिसर में जारी रहा. इस धरना प्रदर्शन के जरिये कृषक मित्रों ने सरकार द्वारा लिये जाने वाले कार्य जैसे मिट्टी जांच, किसान क्रेडिट कार्ड से कृषकों को लाभान्वित कराने, फसल बीमा कराने के एवज में किसी भी तरह का मानदेय भुगतान नहीं किये जाने पर आक्रोश जताया
और कहा कि दायित्व सौंपे जाने के बावजूद किसी तरह की प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अब वे मिट्टी जांच से लेकर केसीसी दिलाने और फसल बीमा कराने जैसे कार्य का बहिष्कार करेंगे तथा मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन को जारी रखेंगे. धरना में संदीप कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र साह, नरेन किस्कू, चित्तरंजन राय, मनोज कुमार, पंकज कुमार मंडल, दिनेश ईस्सर आदि कृषक मित्र उपस्थित थे.