25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 फर्जी पेंशनधारियों पर प्राथमिकी

पूर्णिया : जिले के बायसी प्रखंड के 46 पेंशनधारियों के विरूद्ध बायसी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. ये सभी पेंशनधारी अपात्र हैं और पिछले कई वर्षों से सामाजिक सुरक्षा कोषांग से पेंशन उठा रहे थे. विभाग के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग […]

पूर्णिया : जिले के बायसी प्रखंड के 46 पेंशनधारियों के विरूद्ध बायसी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. ये सभी पेंशनधारी अपात्र हैं और पिछले कई वर्षों से सामाजिक सुरक्षा कोषांग से पेंशन उठा रहे थे. विभाग के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि बायसी के 46 अपात्र लोगों में 15 हरिणतोड़ पंचायत, 28 मल्हरिया पंचायत एवं तीन लोग ताराबाड़ी पंचायत के हैं.

इन लोगों में अधिकांशत: वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे थे. इस की जांच बायसी के बीडीओ से करायी गयी थी. इन लोगों से राशि की रिकवरी भी करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नगर निगम के दो मामले एवं केनगर के छह मामले सामने आ चुके हैं. इस प्रकार कुल 54 अपात्र पेंशनधारियों के विरुद्ध अब तक मामला दर्ज किया जा चुका है. इसकी संख्या लगातार बढ़ेगी. क्योंकि जिले में लगातार प्रखंडवार जांच जारी है. इस तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने कहा कि अब कसबा एवं बनमनखी नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हो गया है. वहां भी जांच करवाया जायेगा. हाल फिलहाल भवानीपुर में सभी पेंशधारियों की पात्रता की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन भी साथ-साथ करने की सलाह सभी संबंधितों को दी गयी है. एक सवाल के जवाब में सहायक निदेशक ने कहा कि ऐसा भी एक मामला आया कि पात्र की वाजिब उम्र सही थी.

लेकिन उसके आधार कार्ड में उम्र कम अंकित थी. जब उसकी जांच पूरी पारदर्शिता से करायी गयी तो वह आदमी सही निकला. इस वाकया के बाद सभी संबंधितों को भौतिक रूप से भी जांच करने कहा गया है ताकि विपत्रों की गड़बड़ी के कारण कोई नाहक परेशान न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें