नगर पर्षद क्षेत्र के लालसे विगहा के समीप हुई घटना
Advertisement
मतदान के बाद दो गुटों में मारपीट, दो लोग घायल
नगर पर्षद क्षेत्र के लालसे विगहा के समीप हुई घटना दोनों ओर से एफआइआर दर्ज, 15 नामजद जहानाबाद : रविवार को नगर निकाय चुनाव का मतदान शाम पांच बजे संपन्न होने के बाद वार्ड नं0 31 के लालसे विगहा गांव के समीप दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें एक गुट […]
दोनों ओर से एफआइआर दर्ज, 15 नामजद
जहानाबाद : रविवार को नगर निकाय चुनाव का मतदान शाम पांच बजे संपन्न होने के बाद वार्ड नं0 31 के लालसे विगहा गांव के समीप दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें एक गुट के पिता-पुत्र घायल हो गये. घायल अशोक कुमार और उनके पुत्र जितेंद्र कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जख्मी उक्त दोनों लोग वार्ड नं 31 के प्रत्याशी छत्रधारी प्रसाद यादव के परिवार बताये जाते हैं. इस संबंध में दोनो गुटों की ओर से नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें कुल 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एक प्राथमिकी मारपीट की घटना में घायल बैरागी बाग के निवासी अशोक कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें प्रत्याशी संजय कुमार समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
एफआइआर में सूचक ने उल्लेख किया है कि वे अपने पिता के साथ सामुदायिक भवन लालसे विगहा स्थित मतदान केंद्र से वोट देकर घर जा रहे थे. शाम पांच बजे के बाद घर लौटने के क्रम में बेलवाखर खंधा में अभियुक्तों ने घेर लिया और उनके पिता अशोक कुमार को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. बचाव करने पर उन्हें भी पीटा. उधर प्रत्याशी संजय कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकी में प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी छत्रधारी यादव समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. एफआइआर में उन्होंने कहा है कि मतदान के बाद वे अपने घर लालसे विगहा जा रहे थे उसी दौरान अभियुक्तों ने उन पर जानलेवा हमला किया. मारपीट कर सोने की चेन और घड़ी छीन लेने का भी आरोप लगाया है. इन दोनों ही मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement