पटना : बॉलीवुड अभिनेता सह पटना साहिब से भाजपा सांसद ने अपने ताजा ट्वीट मेंएकबारफिर पार्टी के वरिष्ठ नेताऔर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदीकेखिलाफ मोरचा खोलतेहुए उनपर तीखा हमला बोला है. शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशील मोदी के ‘गद्दार’ ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा है कि सुमो हताशा और निराशा मेंइसतरह के बयान दे रहे है. उन्होंने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सुशील मोदी के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए.
Hope wish & pray that our dashing dynamic action hero Prime Minister @narendramodi & our hon'ble President of @BJP4India will take notice3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
..of such unparliamentary utterances of some of our party people – that too against a senior party colleague & a staunch party loyalist…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा नेअपनेएक अन्य ट्वीटमें लिखा है कि बिहार में भाजपा की हार के लिए कुछ लोग पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से बिहार में भाजपा की छवि खराब हुई है और पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. शत्रुघ्न ने सुशील मोदी को आगे जवाब देतेहुए एक अन्यट्वीट मेंलिखाहैकि सकारात्मक आलोचना को विद्रोह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. बल्कि इस पर पार्टी के भीतर चर्चा होनी चाहिए.
Positive & constructive criticism should not be taken as rebellion. Instead, it should ignite a debate within the party. Wouldn't like..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
..to comment on utterances out of frustration & desperation made against me by some vested interests & spoilers of inner party democracy 2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
दरअसल, शत्रुघ्नसिन्हा ने आज सुबह ट्वीट किया और लिखा हमारी भाजपा निश्चित तौर पर ईमानदारी और पारदर्शिता पर यकीन करती है. जब तक किसी पर आरोप साबित ना हो जाए उसे आरोपी नहीं कहना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा नेता सुशील मोदी के साथ लालू यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नकारात्कम राजनीति बंद करने की बात कही.
शॉटगन के ट्विटर शॉट की आड़ में भाजपा पर आक्रामक हुआ महागठबंधन
जिसके बाद सुशील मोदी ने भी शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट का जवाब देतेहुए ट्वीट किया और लिखा कि ये जरूरी नहीं जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए. सुशील मोदी ने एक और ट्वीट किया,जिसमें उन्होंने लिखा, जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे, उसके बचाव में भाजपा के ‘शत्रु’ कूद पड़े.
शत्रुघ्न-सुमो के ट्वीट वार में कूदे तेजस्वी, कहा- जो आपको ‘शत्रु’ कहता है वो खुद ‘सुशील’ कैसे?
मालूम हो कि भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हाल ही में राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों पर बेनामी संपत्ति के रूप में करोड़ों रुपये जुटाने के आरोप लगाए थे.