25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 10 : इन पांच कारण से मुंबई इंडियंस को मिली धमाकेदार जीत

हैदराबाद : कृणाल पंड्या की 47 रन की पारी और मिशेल जानसन की शानदार गेंदबाजी से रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कल का मैच काफी रोमांचक था. पूरे मैच में पुणे की टीम मुंबई पर […]

हैदराबाद : कृणाल पंड्या की 47 रन की पारी और मिशेल जानसन की शानदार गेंदबाजी से रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

कल का मैच काफी रोमांचक था. पूरे मैच में पुणे की टीम मुंबई पर हावी रही, लेकिन आखिर के ओवर में पुणे की टीम बल्‍लेबाजी में कमजोर पड़ गयी और मुंबई को तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका मिल गया. आइये गौर करते हैं मुंबई की जीत की पांच बड़ी वजहों पर.

1. आखिरी ओवर में जानसन की घातक गेंदबाजी

आईपीएल 10 के फाइनल में कल मुंबई की टीम अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में जानसन ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. आखिरी ओवर में जानसन ने दो विकेट लिये और एक रन आउट किया.

टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला तो मुंबई को काफी महंगा साबित हुआ और लगातार अंतराल में मुंबई के बल्‍लेबाज आउट होते गये. बल्‍लेबाजों ने तो मुंबई का खेल बिगाड दिया था, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और फाइनल में पुणे को 1 रन से हरा दिया. मुंबई की ओर से मिशेल जानसन ने तीन और जश्‍प्रीत बुमराह ने दो विकेट लिये.

2. पुणे की खराब बल्‍लेबाजी

मुंबई की जीत में बड़ी भूमिका पुणे के बल्‍लेबाजों की रही है. मुंबई इंडियंस ने पुणे के सामने जीत के लिए बहुत ही छोटा लक्ष्‍य 130 रन का रखा था, लेकिन इसके बावजुद पुणे की टीम 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी. जबकि अगर मौजूदा आईपीएल सत्र की बात करें तो पुणे की टीम ने तीन बार मुंबई इंडियंस को हराया था. जिसमें बल्‍लेबाजों ने काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया था. हालांकि ओवनर अजिंक्‍य रहाणे (44) और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ (51) रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन दोनों के अलावा किसी भी बल्‍लेबाज ने अच्‍छा खेल का प्रदर्शन नहीं दिखाया. टेलेंर्ड्स ने काफी निराशा किया.

3. धौनी का विकेट मुंबई के लिए निर्णायक साबित हुआ

आईपीएल में सातवीं बार फाइनल खेलने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने कल बल्‍लेबाजी में निराश किया और 13 गेंद पर महज 10 रन बनाकर आउट हो गये. जबकि इससे पहले धौनी ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया था. पहले प्‍लेऑफ मैच में धौनी ने तूफानी 40 रनों की पारी खेली थी. कल के मैच में भी उनसे बड़ी पारी की आशा की जा रही थी. धौनी के आउट होने के बाद पुणे की टीम दबाव में आ गयी और मुंबई को मैच में वापसी का मौका मिल गया.

4. स्‍टीव स्मिथ का विकेट और जीत मुंबई की झोली में

पुणे के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ आईपीएल 10 में शानदार फॉर्म में थे. कल के मैच में भी उन्‍होंने शानदार अर्धशतक जमाया, लेकिन उनका पचासा भी काम नहीं आया. जॉनशन ने उन्‍हें 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू के हाथों कैच आउट कराया. स्मिथ जिस समय आउट हुए उस समय पुणे को जीत के लिए मात्र 7 रनों की जरूरत थी, तीन गेंद भी शेष थे. लेकिन स्मिथ के आउट होते ही मुंबई की जीत पक्‍की हो गयी.

5. टॉस के बॉस बने रोहित शर्मा

मुंबई की जीत में टॉस ने भी बड़ी भूमिका निभायी. अब तक आईपीएल फाइनल में जो भी टीम ने जीत दर्ज की है वो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की है. कल के मैच में भी मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी और इसका लाभ भी हुआ और तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का गौरव हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें