मुजफ्फरपुर : वार्ड 48 के दुर्गा स्थान पीएंडटी रोड में दोपहर बाद माहौल बिगड़ गयी. बूथ पांच पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया. बूथ के अंदर घुस कर मतदान कर्मियों से गाली-गलौज की. सूचना मिलते ही जोनल दंडाधिकारी में तैनात मड़वन बीडीओ व फकुली ओपी प्रभारी राजेश कुमार पहुंचे.
किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया. इसी दौरान मिठनपुरा पुलिस की दो गश्ती गाड़ियां पुलिस बल के साथ पहुंच कर सड़क पर खड़े लोगों को खदेड़ने लगी. लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरु कर दी. थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने पुलिस बल के साथ तिवारी टोला गली में खड़े लोगों को समझा कर वहां उपस्थित एक प्रत्याशी के समर्थकों को हट जाने को कहा, तब जाकर मामला शांत हो पाया.