22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 30 की महिला प्रत्याशी पर हमला, हुई रोड़ेबाजी

मुजफ्फरपुर : वार्ड 30 पर सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे मतदान के बीच शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. अघोरिया बाजार स्थित बूथ नंबर चार व पांच पर फर्जी वोट को लेकर प्रत्याशी नीलम सिंह व सुरभि शिखा के समर्थकों के बीच पहले बहस हुई. इसके बाद प्रत्याशी नीलम […]

मुजफ्फरपुर : वार्ड 30 पर सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे मतदान के बीच शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. अघोरिया बाजार स्थित बूथ नंबर चार व पांच पर फर्जी वोट को लेकर प्रत्याशी नीलम सिंह व सुरभि शिखा के समर्थकों के बीच पहले बहस हुई. इसके बाद प्रत्याशी नीलम सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

पत्थर नीलम सिंह के सिर पर लगी. बूथ के बगल में ही नीलम सिंह का घर व जनहित मंच का ऑफिस है. उपद्रवियों ने वहां भी रोड़ेबाजी कर दी. एक्सिस बैंक की एटीएम के शीशे तोड़ डाले. कुछ ही देर बाद दोनों के समर्थक आपस में उलझ गये. कई समर्थक जख्मी हुए. दोनों पक्ष एक-दूसरे को खदेड़ने लगे. तिरहुत एकेडमी के पास जमा भीड़ अघोरिया बाजार की तरफ दौड़ी. हालांकि, इसकी सूचना जैसे ही कंट्रोल को मिली, तुरंत मौके पर काजीमुहम्मदपुर थाना की पुलिस पहुंची. कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर एसडीओ पूर्वी, डीएसपी नगर के अलावा प्रशिक्षु आइपीएस पहुंचे. लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

इधर, देर शाम प्रत्याशी नीलम सिंह के पति सुशील कुमार ने काजीमुहम्मदरपुर थाने में प्रत्याशी सुरभि शिखा के पति संतोष कुमार व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में प्रत्याशी सुरभि शिखा के पति संतोष कुमार ने बताया िक पत्नी सुरभि शिखा जो वार्ड 30 की प्रत्याशी हैं. उसके ऊपर प्रत्याशी नीलम सिंह के पति ने हाथ चलाया है. चुनाव में हारता देख वे घबरा गए हैं. मामले की शिकायत थाने में करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें