45 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान
Advertisement
इवीएम खराब रहने से मतदान शुरू होने में देर
45 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान जमुई : नगर निकाय चुनाव के दौरान इवीएम खराब हो जाने के कारण रविवार को पांच मतदान केंद्रों पर देर से मतदान शुरु हुआ जिसके कारण मतदान करने के लिए पहुंचे लोगों को काफी कठिनाईयों से रुबरु होना पड़ा और लोग गरमी के कारण परेशान दिखे.वार्ड संख्या 6 स्थित […]
जमुई : नगर निकाय चुनाव के दौरान इवीएम खराब हो जाने के कारण रविवार को पांच मतदान केंद्रों पर देर से मतदान शुरु हुआ जिसके कारण मतदान करने के लिए पहुंचे लोगों को काफी कठिनाईयों से रुबरु होना पड़ा और लोग गरमी के कारण परेशान दिखे.वार्ड संख्या 6 स्थित एक मतदान केंद्र पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी में इवीएम खराब रहने के कारण लगभग आधा घंटा बिलंब से मतदान शुरु हुआ.
वहीं वार्ड संख्या 7 स्थित एक मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय शास्त्री कालनी में इवीएम खराब रहने के कारण मतदान बिलंब से शुरु हुआ.वार्ड संख्या 8 स्थित दोनो मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरचंदनवादा पर इवीएम खराब रहने के कारण मतदान लगभग डेढ घंटा बिलंब से प्रारंभ हुआ.वहीं वार्ड संख्या 15 स्थित एक मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगमा में इवीएम खराब रहने के कारण लगभग 45 मिनट विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ.
वहीं झाझा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत के चुनाव के दौरान कई जगहों पर इवीएम के खराब होने से चुनाव कार्य बाधित हुए.मशीन जो बदलकर फिर से चुनाव कार्य को शुरू कराया जा सका. मशीन के खराब होने की शिकायत मतदान केंद्र संख्या 5,20-1 व 22-1 में मिली. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या पांच में मॉक पोल के दौरान खराब हो गयी.जिस कारण कुछ देर के लिये मतदान कार्य बाधित हुआ. एक्सपर्ट के आने बाद मशीन ठीक होने के मतदान शुरू किया जा सका.
पीठासीन पदाधिकारी उपेंद्र रविदास ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक मतदान कार्य प्रभावित हुई. मतदान केन्द्र संख्या 20-1 नगर पंचायत कार्यालय में मशीन के खराब रहने के चलते दूसरे मशीन लाकर मतदान कार्य शुरू कराया जा सका. इस मतदान केंद्र पर 50 मिनट की देरी से मतदान कार्य शुरू हुआ. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 22-1 में 145 पोल होने के बाद मशीन खराब हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही दूसरी मशीन भेजी गयी. इस कारण 30 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement