कुचाई : कुचाई के गुमदाडीह गांव में रविवार देर शाम घर के बाहर बैठे पिता-पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पुत्र की मौत हो गयी जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस पथमदृष्टया मामले को आपसी रंजिश का परिणाम मानकर चल रही है. कुचाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रसिक बानरा (60) तथा उनके पुत्र बाघराय बानरा (26) घर के बाहर बैठे थे. तभी अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.
धारदार हथियार से वार मेें दोनों घायल हो गये. घायल पिता-पुत्र को कुचाई सीएचसी रवाना किया गया लेकिन रास्ते में ही पुत्र बाघराय की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल रसिक बानरा को कुचाई सीएचसी में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिये सरायकेला सदर अस्पाताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर कुचाई थाना प्रभारी डीएन ठाकुर पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. उन्होंने मामले के आपसी रंजिश से जुड़े होने की संभावना जतायी.