मौसम की मार. दर्जनों जगहों पर गिरा पेड़, देर रात तक बाधित रही बिजली आपूर्ति
Advertisement
आंधी-पानी से जिले में भारी तबाही
मौसम की मार. दर्जनों जगहों पर गिरा पेड़, देर रात तक बाधित रही बिजली आपूर्ति रविवार दोपहर आये आंधी व पानी के बाद गोड्डा-पोड़ैयाहाट पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. दर्जनों स्थानों पर बिजली के पाल व तार गिर गये हैं. देर रात तक गोड्डा-महगामा 33 केवी मेन लाइन पर आपूर्ति बहाल नहीं हो […]
रविवार दोपहर आये आंधी व पानी के बाद गोड्डा-पोड़ैयाहाट पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. दर्जनों स्थानों पर बिजली के पाल व तार गिर गये हैं. देर रात तक गोड्डा-महगामा 33 केवी मेन लाइन पर आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अब तक आंधी पानी से हुई बरबादी की यह दूसरी घटना है.
गोड्डा : जिले में रविवार दोपहर आंधी व पानी से भारी नुकसान हुआ है. आंधे घंटे के बीच जिले के आधा दर्जन प्रखंडों में दर्जनों पेड़ व बिजली के पाल गिरने से एक तरफ बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. वहीं कई सड़कों पर आवागमन भी बाधित हो गया है. गोड्डा प्रखंड समेत पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी तथा बसंतराय प्रखंड में भी सैकड़ों पेड़ गिर गये है. अकेले पोड़ैयाहाट प्रखंड में ही दर्जनों स्थानो पर पेड़ गिर जाने से गोड्डा-पोड़ैयाहाट व हंसडीहा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इसमें लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आंधी व पानी से जिले में तबाही की यह दूसरी घटना है. एक सप्ताह पूर्व ठाकुरगंगटी प्रखंड में भी आंधी पानी से भारी तबाही हुई थी.
सदर प्रखंड समेत आधा दर्जन प्रखंडों में दिखा आंधी-पानी का असर
बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, दर्जनों पोल टूटे
आंधी पानी के बीच गोड्डा समेत पोड़ैयाहाट प्रखंड में पेड़, बिजली के पोल पर गिर गये. इससे अधिकांश स्थानों पर पोल टूट गया. तथा मेन लाइन प्रभावित हो गया. मुफस्सिल थाना के समीप 11 केवी तार पोल सहित टूट कर मुख्य मार्ग पर ही गिर गया. हालांकि हवा होने के पहले ही मेन लाइन काट दी गयी. गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पकड़िया पेट्रोल पंप के पास प्रदीप यादव के लाइन होटल का छप्पर उड़ गया.
मौसम हुआ सुहाना, गरमी से राहत
हालांकि आंधी-पानी के बाद मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गरमी से राहत मिली है. कई जगहों पर लोगों ने बारिश का आनंद भी उठाया. मालूम हो कि तीन दिनों से जिले में बेतहाशा गरमी से लोग खासे परेशान थे. लोग गरमी व लू से परेशान थे. इस परेशानी से थोड़ी निश्चित रूप से राहत मिली है.
देर रात तक नहीं आयी बिजली
वहीं आंधी पानी के बाद देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. काफी जगह पोल आदि गिरने सूचना पर गोड्डा-महगामा के बीच 33 केवी मेन लाइन से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. लाइट देर रात तक शहर को नहीं मिल पायी. विभागीय कर्मी व अधिकारी फॉल्ट पता लगाने में जुट गये थे. कब तक आपूर्ति बहाल हो पायी यह स्पष्ट कोई बताने की स्थिति में नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement