लंदन : ब्रिटेन के एक शीर्ष विश्वविद्यालय ने रमजान से बस कुछ ही दिन पहले यह नमाज के लिए मुसलमानों को उपलब्ध स्थल परीक्षा केे मौसम में जगह की कमी बताते हुए खत्म करने का फैसला किया है.
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट ऐंग्लिया (यूईए) के परिसर में उपलब्ध एकमात्र रोजाना नमाज की जगह को लाइब्रेरी के एक गलियारे में बदला जायेगा. अखबार ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रों से कहा गया है कि परीक्षा के मौसम में ‘जगह की कमी’ के चलते जुमे की नमाज की जगह ली जानी थी.
इस कदम के शांतिपूर्ण विरोध के रूप में छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय के मुख्य चौक पर एक सार्वजनिक प्रार्थना सत्र में हिस्सा लिया. यूईए इस्लामिक सोसाइटी ने इस कदम पर मायूसी जतायी और कहा कि वह इस कदम से स्तब्ध है.