17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से अनिश्चितकालीन ढुलाई ठप

डंपर ऑनर एसोसिएशन एनके-पिपरवार की बैठक पिपरवार : डंपर ऑनर एसोसिएशन एनके-पिपरवार द्वारा 12 चक्का वोल्वो डंपरों से कोयला ढुलाई व कैरिंग कैपेसिटी के अनुरूप कोयला ढुलाई नहीं कराये जाने के विरोध में रविवार 21 मई से सीसीएल के एनके-पिपरवार क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कोयला ढुलाई बंद किया जायेगा. उक्त आशय का निर्णय शनिवार को पंचवटी […]

डंपर ऑनर एसोसिएशन एनके-पिपरवार की बैठक
पिपरवार : डंपर ऑनर एसोसिएशन एनके-पिपरवार द्वारा 12 चक्का वोल्वो डंपरों से कोयला ढुलाई व कैरिंग कैपेसिटी के अनुरूप कोयला ढुलाई नहीं कराये जाने के विरोध में रविवार 21 मई से सीसीएल के एनके-पिपरवार क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कोयला ढुलाई बंद किया जायेगा. उक्त आशय का निर्णय शनिवार को पंचवटी सभागार में हुई एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता सुखी गंझू ने व संचालन नगेश्वर महतो ने किया.
बैठक में डंपर एसोसिएशन पिछले कई माह से 12 चक्का वाले वोल्वो डंपरों से कोयला ढुलाई का विरोध कर रहा है.इसके अलावा डंपरों में कैरिंग कैपिसिटी (निर्धारित क्षमता) के अनुसार कोयला ढुलाई का समर्थन कर रहा था. पिछले दिनों रांची व चतरा डीटीओ द्वारा औचक निरीक्षण के बाद कई वाहनों के पकड़े जाने के बाद कैरिंग कैपेसिटी के अनुरूप कोयला ढुलाई कराये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी. सीसीएल प्रबंधन द्वारा भी इसका समर्थन किया गया था. एसोसिएशन द्वारा मांगों को लेकर क्षेत्र में कोयला ढुलाई ठप कराने की चेतावनी दी गयी थी.
गत चार मई को प्रबंधन के साथ हुई बैठक में 20 मई तक मामला सुलझा लिये जाने का प्रबंधन ने समय लिया था. निर्धारित समय तक प्रबंधन की ओर से इस दिशा में आवश्यक पहल नहीं करने के कारण डंपर मालिकों में प्रबंधन के प्रति रोष देखा गया. अंतत: 21 मई से अनिश्चितकाल के लिए कोयला ढुलाई ठप रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर छोटू खान, अनिल सिंह, अर्जुन महतो, अशोक साव, धर्मेंद्र महतो, अनिल पांडेय, सादिक अंसारी, प्रताप सिंह, मिथिलेश प्रजापति, संजय सिंह, इरफान आलम, भोला पांडेय, तौफिक आलम, रामनाथ महतो, राजेश महतो, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें