पुलिस का अनुमान है कि ट्रेडमिल से गिरने के कारण यह निशान हुए होंगे. पुलिस जीत के सीसीटीवी फूटेज की जांच कर मामले की छानबीन करने में जुटी है़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़.
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ समर कोलकाता के एक नामी आईटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था़ वह अपने तीन साथियों के साथ सॉल्टलेेक स्थित के ब्लॉक में किराये के मकान में रहता था़ रोज की तरह शनिवार सुबह भी अपने दफ्तर के जिम में कसरत करने गया था़ ट्रेडमिल पर दौड़ते समय अचानक बेहोस होकर गिर गया़ उसके बाद उसे उठा कर अस्पताल ले जाया गया़, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया़.