11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा समर्थकों पर हमले का लेंगे बदला : दिलीप

कोलकाता : भाजपा समर्थकों को जिस तरह से झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, उसका परिणाम काफी गंभीर होगा. भाजपा के सत्ता में आने के बाद इसका बदला लिया जायेगा. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही. वह शनिवार को कैनिंग स्थित रेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. […]

कोलकाता : भाजपा समर्थकों को जिस तरह से झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, उसका परिणाम काफी गंभीर होगा. भाजपा के सत्ता में आने के बाद इसका बदला लिया जायेगा. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही. वह शनिवार को कैनिंग स्थित रेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उपला जलने पर गोबर हंसता है.

आज भाजपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. आनेवाले समय में सत्ता परिवर्तन होने पर इसका परिणाम काफी भयंकर होगा. उन्होंने कांग्रेस एवं माकपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस तरह से नाम परिवर्तन की राजनीति का सिलसिला चल रहा है व दुखद है. परिवर्तन के नाम पर पोषण की राजनीति की जा रही है. जनता को झूठे विकास का छलावा देकर केवल सरकारी कार्यालयों के रंग बदल दिये गये हैं.

लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. इस तरह की राजनीति अधिक दिनों तक नहीं चलेगी. मौके पर भाजपा नेता जय मुखर्जी, संघमित्रा चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि शुक्रवार को पुजाली नगरपालिका की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद रूंपा घरोई तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी थीं. शनिवार को एक और भाजपा पार्षद चिन्मय बारुई ने तृणमूल का दामन थाम लिया. इन दोनों पार्षदों का गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सम्मानित किया था. उस दिन भी दोनों पार्षदों ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. पैसों के प्रलोभन के साथ ही जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें