19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ, सीआइ और राजस्व कर्मी पर प्राथमिकी का आदेश

रांची : द छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने शनिवार को हेहल अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल में कई गड़बड़ियां पकड़ी. उन्होंने कई दस्तावेज जब्त किये. जांच में उन्होंने पाया कि हेहल अंचल सीओ अनिल कुमार सिंह ने 15 आदिवासी खाते की जमीन को गैर आदिवासियों के नाम म्यूटेशन कर […]

रांची : द छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने शनिवार को हेहल अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल में कई गड़बड़ियां पकड़ी. उन्होंने कई दस्तावेज जब्त किये. जांच में उन्होंने पाया कि हेहल अंचल सीओ अनिल कुमार सिंह ने 15 आदिवासी खाते की जमीन को गैर आदिवासियों के नाम म्यूटेशन कर दिया है. यह काम अंचल निरीक्षक राजेश्वर सिंह व राजस्व कर्मचारी सरफराज अहमद ने सीओ की मिलीभगत से किया.

आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह को अंचल अधिकारी पद से मुक्त कर दिया है. अंचल निरीक्षक राजेश्वर सिंह व राजस्व कर्मचारी सरफराज अहमद को निलंबित कर दिया गया है. आयुक्त ने उक्त तीनों के खिलाफ एसटी-एससी एट्रोसिटीज एक्ट व आइपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने हेहल अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की भी अनुशंसा कर दी है. निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ प्रदीप ने पाया की दाखिल-खारिज के 528 मामले लंबित हैं. उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता को लंबित सभी 528 दाखिल-खारिज के मामलों की टीम बनाकर 15 दिनों के अंदर जांच करने का निर्देश दिया है.
गैर कानूनी तरीके से नामांतरण : हेहल अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने नामांतरण वाद संख्या 1235/2016-17 मौजा बजरा खाता संख्या 87, प्लॉट संख्या 283 रकबा 5.28 एकड़ आदिवासी मनी उरांव के नाम से पंजी टू में दर्ज जमीन को संजय साहू जो गैर आदिवासी है के नाम से गैर कानूनी तरीके से नामांतरण कर दिया.
नहीं दिखाया रिकॉर्ड : निरीक्षण के दौरान जब आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने रिकॉर्ड की मांग की, तो अंचल अधिकारी ने कंप्यूटर का लिंक फेल बताकर रिकाॅर्ड नहीं दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें