रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये लेकर निकल रहे मो एस अख्तर नामक व्यक्ति से अपराधियों ने 50 हजार छीन लिये. घटना शनिवार के दिन करीब 12 बजे की है. उन्होंने पांच लाख रुपये में से 50 हजार रुपये एक झोला में रखे थे, बाकी रुपये उन्होंने अपने पॉकेट में रखे थे.
घटना के दौरान वह रुपये लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें पीछे से धक्का देकर रुपये से भरा झोला छीन लिया. घटना के बाद अपराधी ओवरब्रिज होते हुए रेलवे स्टेशन रोड की ओर भाग गये. मो अख्तर ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों को पकड़ने में उन्हें सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने पर चुटिया पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच की.
मो एस अख्तर ने बताया कि वह नॉर्थ ऑफिस पाड़ा स्थित निजी कंपनी के ऑफिस में प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं. वह कंपनी के रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे. घटना में शामिल अपराधी मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे. घटना के बाद पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. मो एस अख्तर ने बताया कि अपराधियों ने जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया था, उसका नंबर 4037 था. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी है.