13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

276 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

नगर निकाय चुनाव . जिले के तीनों निकायों में 72,971 मतदाता करेंगे मतदान किशनगंज : नगर परिषद के लिए रविवार को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है संबंधित मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शनिवार देर शाम तक जारी रही. वहीं चुनावी अखाड़े […]

नगर निकाय चुनाव . जिले के तीनों निकायों में 72,971 मतदाता करेंगे मतदान

किशनगंज : नगर परिषद के लिए रविवार को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है संबंधित मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शनिवार देर शाम तक जारी रही. वहीं चुनावी अखाड़े में उतरे उम्मीदवार भी मतदाताओं के रिझाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ रहें है. अपनी जीत के बाद वार्ड की तस्वीर और तकदीर बदलने के दावे किये जा रहे हैं. लेकिन वोटरों की चुप्पी प्रत्याशियों के पसीने छुड़ा रही है.
आधी-आबादी की बड़ी भूमिका : नगर की सरकार बनाने में आधी आबादी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. चुनाव-प्रचार के समापन के बावजूद इन महिला उम्मीदवारों ने तेज धूप और भीषण गरमी के बीच भी शनिवार को मतदाताओं से मिलती दिखी कई महिला प्रत्याशियों ने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण का असली वक्त है. दरअसल पहली बार विभिन्न वार्डों में काफी संख्या में महिला उम्मीदवार मैदान में है बल्कि अधिकतर प्रत्याशी खुद ही प्रचार-प्रसार की कमान थाम रखी थी.
मतदाता भी सक्रिय : इस बार के चुनाव में मतदाता भी उम्मीदवार के हर एक पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है कि केवल दावे और आश्वासन वाले उम्मीदवारों को सबक सिखाना है को वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देगा वोट उसी को देने की तैयारी है
प्रभात अपील : लोकतंत्र के इस उत्सव को पूरे उल्लास और आनंद के साथ मनाएं तथा वोट देने के लिए पोलिंग बूथ तक जरूर जाएं. क्योंकि ये आपका हक भी है और अधिकार भी आपके वोट से ही शहर की नयी सरकार अस्तित्व में आएगी इसलिए वोट जरूर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें