जमालपुर : चुनावी माहौल में शनिवार को रेलनगरी जमालपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई लीटर अवैध देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. इस क्रम में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया.
Advertisement
विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब बरामद, दो युवक गिरफ्तार
जमालपुर : चुनावी माहौल में शनिवार को रेलनगरी जमालपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई लीटर अवैध देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. इस क्रम में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया. रेल थाना जमालपुर द्वारा शराब की चोरी छिपे व्यापार करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में उन्हें बड़ी सफलता हाथ […]
रेल थाना जमालपुर द्वारा शराब की चोरी छिपे व्यापार करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी. थानाध्यक्ष कृपासागर की अगुआई में शनिवार की प्रात: की गयी कार्रवाई में शीतल पेय के आकार के 34 डब्बे में पैकिंग की गयी 180 एमएल ह्विस्की, 200 एमएल देसी मशालेदार शराब के 20 पाउच तथा 180 एमएल ऑफिसर्स च्वॉइस के 24 बोतल बरामद किये गये. बताया गया कि शराब के इस बड़े खेप को 53043 अप हावड़ा-राजगीर सवारी गाड़ी से लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. संभवत: पुलिस पार्टी को देख कर शराब ले जाने वाला व्यक्ति वहां से खिसक जाने में ही अपनी भलाई समझी.
गश्ती दल में एएसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र मांझी, ह. धर्मेंद्र कुमार तथा जयप्रकाश कुमार शामिल थे. इस संबंध में रेल थाना में कांड संख्या 31/17 दर्ज किया गया है. दूसरी ओर इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने शनिवार को ही नॉर्थ टैंक के निकट से दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जिसके कब्जे से 750 एमएल इम्पीरियल ब्लू के 11 बोतल तथा 500 एमएल गॉड फादर बीयर के 12 केन बरामद की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी लड्डू कुमार उर्फ विकास कुमार तथा चेतन कुमार उर्फ चंदन कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि ये युवक रात में फरक्का एक्सप्रेस से शराब लाया था, लेकिन रेल पुलिस तथा मुंगेर पुलिस के लगातार गश्ती के डर से वे उन्हें ले नहीं जा सके तथा शराब को नॉर्थ टैंक के निकट ही छिपा कर रख दिया था. दिन को ले जाते समय गश्ती दल द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement