21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध : डीएम

किशनगंज : नगर परिषद किशनगंज के 146, बहादुरगंज नगर पंचायत के 87 एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत के 43 अभ्यर्थियों की किस्मत आज इवीएम में कैद हो जायेगी. किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के 37221 पुरूष एवं 35969 महिला अर्थात कुल 72971 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य पर अपनी मुहर लगायेंगे़ आज होने […]

किशनगंज : नगर परिषद किशनगंज के 146, बहादुरगंज नगर पंचायत के 87 एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत के 43 अभ्यर्थियों की किस्मत आज इवीएम में कैद हो जायेगी. किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के 37221 पुरूष एवं 35969 महिला अर्थात कुल 72971 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य पर अपनी मुहर लगायेंगे़ आज होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है़

जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताया कि स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में 56 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है़ जिस पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी़ उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत किशनगंज में 170, ठाकुरगंज में 135 एवं बहादुरगंज में 86 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें