जमालपुर : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में आखिरकर अबतक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पद वापस नहीं हो पाया. पूर्व रेलवे के सीपीओ के जमालपुर आगमन को लेकर अस्पताल को सीएमएस पद वापस करने की विभन्न यूनियनों ने मांग की, लेकिन सीपीओ द्वारा कोई संतोषप्रद आश्वासन नहीं दिया जा सका. हालांकि इस संबंध में यूनियन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीपीओ ने यह जानकारी भले दी कि मुख्यालय द्वारा पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में एमएस इंचार्ज पद के लिए एक डॉक्टर का पदस्थापन का आदेश जारी हुआ है,
जो जल्द ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे. इस संबंध में सहायक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि एमएस इंचार्ज की पोस्टिंग का आदेश यहां आ चुका है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जमालपुर के मुख्य रेलवे अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद को सरेंडर कर दिया गया है. जबकि लगभग दस हजार रेलकर्मियों के साथ हजारों परिजनों को चिकित्सा सेवा इसी अस्पताल द्वारा मुहैया किया जाता है. सीएमएस का पद सरेंडर कर लेने से अब यहां वित्तीय अधिकार वाला कोई अधिकारी नहीं बचा है.