10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी से मांगी चार लाख रुपये की रंगदारी

ताराबाड़ी(अररिया) : दबंगों द्वारा एक पुल निर्माण कार्य करा रहे एसके कंस्ट्रक्शन के मुंशी के साथ मारपीट कर एक लाख रुपये नकद छीनने व निर्माण कार्य को रोकते हुए चार लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर मुंशी सहित ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी गयी […]

ताराबाड़ी(अररिया) : दबंगों द्वारा एक पुल निर्माण कार्य करा रहे एसके कंस्ट्रक्शन के मुंशी के साथ मारपीट कर एक लाख रुपये नकद छीनने व निर्माण कार्य को रोकते हुए चार लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर मुंशी सहित ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस बाबत संवेदक के मुंशी ज्ञानचंद मंडल ने आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए ताराबाड़ी थाना में कांड दर्ज कराया है.

अररिया प्रखंड के किस्मत खबासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत सगुना गांव के मरिया धार पर पुल निगम के तहत लगभग ढाई करोड़ की लागत से मेसर्स एसके कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल निर्माण कराया जा रहा है. दिये गये आवेदन में मुंशी ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर जब वे अपनी साइट पर काम करा रहे थे. इसी दौरान हरवे हथियार से लैस इसी गांव के मो अहमद, मो रघिद, मो एकलाख, मो ईशा, मो अनीश, मो नौशाद, मो आजाद, अपने
मुंशी से मांगी…
सहयोगी के साथ आये और गाली गलौज व मारपीट करते हुए संवेदक द्वारा गिट्टी, बालू, व लेबर को पेमेंट देने के लिए दिया गया एक लाख रुपये नकद, घड़ी, चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. इसके अलावा काम रोक दिया और काम कर रहे लेबर को भी खदेड़ते हुए रंगदारी के रूप में चार लाख रुपये जल्द नहीं देने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक शत्रुघ्न गुप्ता व मुंशी ज्ञानचंद मंडल को जान से मारने की धमकी दी. मुंशी ने आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा कार्य आरंभ के समय भी पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में देकर सुचारू ढंग से काम करने की नसीहत दी थी. इस मामले को लेकर ताराबाड़ी थानाध्य्क्ष प्रभाकर भारती ने कहा कि दिये गये आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 48/17 दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पुल निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के साथ की मारपीट व छिनतई
नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें