चाईबासा : सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि हजारीबाग में कल मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्रों के संदर्भ में कई घोषणाएं की हैं. आय प्रमाण पत्र के मान्यता की अवधि छह माह से बढ़ा कर एक साल तक कर दिया जाना स्वागत योग्य है. लेकिन जाति व आवासीय प्रमाण पत्र की अवधि मात्र तीन साल तक कर देना मेरे हिसाब से सही नहीं है,
क्योंकि जाति कभी बदलती नहीं है. पहले भी जाति प्रमाण पत्र की मान्यता पूरे जीवन भर होती थी. इस पर उपस्थित लोगों की तालियां भी खूब बजीं. जब मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधन करने आये तो सांसद श्री गिलुवा के उक्त आग्रह पर विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्रिमीलेयर को बार-बार चेक करना पड़ता है, जिस कारण यह फैसला लिया गया है. लेकिन इस पर विचार किया जायेगा.