10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में गला रेत महिला की हत्या, खेत में फेंका शव

वारदात. मक्के की खेत में पड़ा था शव, नहीं हो सकी पहचान कुढ़नी के बंगरा वंशीधर गांव की सेरी चौर में शनिवार की सुबह मक्के की एक खेत में महिला का शव बरामद किया गया. कुढ़नी : बंगरा वंशीधर गांव स्थित सेरी चौर के एक मक्के की खेत में शनिवार की सुबह एक अज्ञात महिला […]

वारदात. मक्के की खेत में पड़ा था शव, नहीं हो सकी पहचान

कुढ़नी के बंगरा वंशीधर गांव की सेरी चौर में शनिवार की सुबह मक्के की एक खेत में महिला का शव बरामद किया गया.
कुढ़नी : बंगरा वंशीधर गांव स्थित सेरी चौर के एक मक्के की खेत में शनिवार की सुबह एक अज्ञात महिला (35 वर्ष) का शव पड़ा मिला. उसका गला रेता हुआ था. शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई. भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
सुबह में खेती के लिए गये किसान की नजर शव पर पड़ी. वह शव देखकर सन्न रह गया. तब उसने ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम, एसआइ बीके पासवान, एएसआइ रोहित कुमार, करण कुमार आदि पहुंचे. शव का मुआयना किया. उसका गला रेता हुआ था. शरीर पर नीले रंग की सलवार, नीले रंग का दुपट्टा व भूरे रंग की छींटदार कुरती थी. पांव में हवाई चप्पल और हाथ में बाला भी था. शव से दुर्गंध आ रहा था. इससे प्रतीत हो रहा था कि दो दिन पूर्व हत्या की गयी है.
घटनास्थल के पास मक्के के पत्तों पर खून का धब्बा था. आशंका जतायी जा रही है कि कहीं अन्य जगह से लाकर यहां हत्या की गयी है. ग्रामीण दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जता रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. चौकीदार सुरेंद्र राम के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नीले रंग की सलवार व छींटदार कुरती है मृतका के शरीर पर
शव से आ रहा था दुर्गंध
दो दिन पूर्व शव फेंके जाने की आशंका
घटनास्थल पर बिखरे थे खून
अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें