मुजफ्फरपुर : पताही स्थित डॉ श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय में शनिवार को महाकवि सुमित्रानंद पंत की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर साहित्यकार रमेश कुमार मिश्र प्रेमी ने कहा कि महाकवि का व्यक्तित्व व कृतित्व अनुकरणीय है. मुख्य अतिथि डॉ श्यामजी मिश्र ने कहा कि पंत जी हिंदी साहित्य के छायावादी युग के प्रमुख स्तंभों में से एक थे.
अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि महाकवि की साहित्य साधना ने उन्हें कई सम्मान दिलाये. शिक्षक राकेश कुमार मिश्र ने महाकवि का प्रकृति प्रेम काफी लोकप्रिय हुआ है. मौके पर सुमांती मिश्र, सीमा कुमारी, टिंकू कुमारी, भवानी, अंबिका, अशोक शाही, वीणा कुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने विचार रखे.