चक्रधरपुर : मनोहरपुर से पोसैता के बीच एक मालगाड़ी रोलडाउन हो गयी. इससे इंजन पीछे की तरफ लुढ़कने लगी और कुछ दूर आकर रूक गयी. सूचना देकर बैकिंग इंजन मंगाया गया, जिसे मालगाड़ी के गार्ड वैन से जोड़ा गया. बैकिंग इंजन के धक्के से मालगाड़ी को चक्रधरपुर लाया गया. इस कार्य में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा.
इस दौरान मालगाड़ी के पीछे आ रही डाउन उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रूकी रही. हालांकि मालगाड़ी को कुछ दूर तक लाने के बाद उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी के आगे रवाना कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार रात की है.