हंगामा. आधा दर्जन जख्मी, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
Advertisement
शिक्षा समिति के चुनाव में गोलीबारी
हंगामा. आधा दर्जन जख्मी, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शनिवार को शिक्षा समिति के चुनाव के दौरान हुई दो पक्षों के हिंसक झड़प के बाद स्कूल परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाया गया. इसी दौरान एक […]
डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शनिवार को शिक्षा समिति के चुनाव के दौरान हुई दो पक्षों के हिंसक झड़प के बाद स्कूल परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाया गया. इसी दौरान एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के ग्रामीणों को थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी. इस घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं.
बताया जाता है कि शनिवार को एकौनी गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति के सचिव पद के लिए चुनाव होना था. इसके लिए दोनों पक्षों से एक-एक प्रत्याशी दावेदार बने. वोटिंग के दौरान दोनों दावेदारों को चार-चार मत मिले. इसके बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक ने लॉटरी सिस्टम लागू किया. लाॅटरी में लीलावती देवी पति कृष्ण तिवारी ने जीत दर्ज की. इस बात को लेकर दूसरे पक्ष के विजय यादव ने बवाल खड़ा कर दिया. दोनों तरफ से तीखी बहस के बाद मारपीट व ईंट-पत्थर चलने लगे. स्थिति रणक्षेत्र में बदल गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले लायी. इस घटना में मनोज यादव, शंभूनाथ उपाध्याय, प्रभावती देवी, प्रभावती कुमारी सहित अन्य लोग जख्मी हो गये. डुमरांव पुलिस के अनुसार गोली चलाये जाने को लेकर छानबीन की जा रही है. दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement