10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्वार्टर से नकदी समेत लाखों के सामान की चोरी

पुलिस अवर निरीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी गढ़हारा क्वार्टर संख्या-258 में बीते 19 मई को मुख्य दरवाजा का कब्जा तोड़कर लाखों रुपये का चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइटिंग बरौनी […]

पुलिस अवर निरीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी गढ़हारा क्वार्टर संख्या-258 में बीते 19 मई को मुख्य दरवाजा का कब्जा तोड़कर लाखों रुपये का चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइटिंग बरौनी में कार्यरत सह मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री मनोज कुमार सिंह 18 मई को अपनी क्वार्टर से ड्यूटी को लेकर 12553 सुपर फास्ट एक्सप्रेस बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली ट्रैन से गये. उसी रात को पीछे वाले ब्लॉक में विवाह समारोह भी था.
आशंका जतायी जा रही है कि शादी विवाह समारोह के शोरगुल का फायदा उठाते हुए चोर ने बंद क्वार्टर के दरवाजे का कब्जा तोड़ कर क्वार्टर के अंदर रखे नकदी ,कीमती सामान जेवर आदि चुरा ली. इस संबंध में पीडि़त की पत्नी संध्या देवी ने बताया कि अचानक सास की तबीयत बिगड़ गयी. सूचना पाकर सास के इलाज को लेकर अचानक घर गयी.
इस दौरान मेरे पति ड्यूटी को लेकर नयी दिल्ली चले गये. पीड़ित संध्या देवी ने बताया कि कीमती सामान वाई -फाई कनेक्टेड टीवी, मंगलसूत्र, सोने की चेन, नकद राशि 20 हजार रुपये सहित लाखों रुपये की सामान चोरी कर ली. घटना का तब खुलासा हुआ,जब पड़ोस के रेलकर्मी की पुत्री 19 मई को करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ाने को निकली थी. इसी दौरान क्वार्टर के मेन गेट के पास खंती रखा हुआ था.और दरवाजा खुला हुआ दिख रहा था.घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा राम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
इस संबंध में दर्जनों रेलकर्मियों के परजिनों ने बताया कि इन दिनों काॅलोनी परिसरों में चोरी की घटना में इजाफा होने रेलकर्मियों की परेशानी बढ़ी है. इसके पूर्व में भी कई रेल क्वार्टरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है. पीड़ित रेलकर्मी सह मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने रेलवे कॉलोनी परिसर की सुरक्षा की मांग मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य कुमार सिन्हा से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें