इसके मुताबिक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 जून से शुरू होकर छह जुलाई को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद 15 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित करने के साथ पीछे चल रहे सत्र को ठीक करने के लिए सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने की योजना है.
हालांकि, विवि प्रशासन पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की जो तिथि घोषित करने में जुटा है. यह परीक्षा नियम से दिसंबर 2015 में होनी चाहिए थी, लेकिन समय से नामांकन व परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने के कारण सत्र दो साल पीछे हो चुका है.
बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का सत्र जुलाई से प्रारंभ होता है. परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह रिजल्ट व परीक्षा पेंडिंग है. विवि के शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.