18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे के जन्मदिन पर भिड़े पति-पत्नी, तीन घायल

धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच शुक्रवार की दोपहर खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट में प्रियंका कुमारी व उनके पति सुमन सौरभ जख्मी हुए हैं. प्रियंका का सिर फट गया है. शरीर के अन्य भाग में भी चोटें हैं. सुमन के मुंह व नाक पर जख्म के निशान हैं. सुमन मुजफ्फरपुर बैरिया निवासी रिटायर्ड रेल […]

धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच शुक्रवार की दोपहर खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट में प्रियंका कुमारी व उनके पति सुमन सौरभ जख्मी हुए हैं. प्रियंका का सिर फट गया है. शरीर के अन्य भाग में भी चोटें हैं. सुमन के मुंह व नाक पर जख्म के निशान हैं. सुमन मुजफ्फरपुर बैरिया निवासी रिटायर्ड रेल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह का पुत्र है.

उनकी पत्नी प्रियंका हाउसिंग कॉलोनी निवासी ठेकेदार देवेंद्र सिंह की बेटी है. सुमन के पिता सुरेश सिंह को भी मारपीट में चोट लगी है. पुलिस सुमन की बहन रिंकी देवी (हाजीपुर) को भी थाना में बैठाकर रखी है. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. सुमन का पैतृक गांव मोतिहारी जिले के केसरिया थाना अंतगर्त हाजीपुर है. सुमन अपने माता-पिता के साथ मुजफ्फरपुर बैरिया में ही रहते हैं, जबकि प्रियंका अपने पिता के साथ हाउसिंग कॉलोनी में.

बच्चे के पहले जन्मदिन पर भिड़े
: कोर्ट में दहेज प्रताड़ना समेत अन्य मामले में प्रियंका के ससुर सुरेश प्रसाद सिंह, ननद रिंकी देवी पति सौरभ हाजिरी देने आये थे. संयोग है कि आज ही सुमन के बेटे का पहला जन्म दिन था. कोर्ट में हाजिरी देने के बाद तीनों हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्रियंका के घर पहुंचे. बच्चों के लिए सलोन का हनुमानी लॉकेट, कपड़ा समेत अन्य सामान ले गये. दरवाजा खुलते ही दोनों भिड़ गये. धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रियंका खून से लहूलुहान थी. सिर फटा हुआ था. प्रियंका के पति व ससुर भी चोटिल मिले. तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. प्रियंका की ननद रिंकी देवी (पति सतीश कुमार सिंह, हाजीपुर) को धनबाद थाना में रखा गया है. प्रिंयका का आरोप है कि पति हथियार लेकर घर पहुंचे थे. मारपीट कर जबरन बच्चे को ले जाना चाह रहे थे. प्रियंका उर्फ मिक्की की शादी वर्ष 2013 में हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद ही बाइक का शोरूम खोलने के लिए 20 लाख रुपये दहेज में मांग की जाने लगी.

ससुराल में मारपीट कर जान मारने का प्रयास किया गया. इस संबंध में केस चल रहा है. कोर्ट में सुलहनामा व बॉन्ड भरने के बाद मिक्की को ससुराल वाले ले गये. लेकिन, ससुराल में मारपीट कर जलाने का प्रयास किया गया. पिछले साल 19 मई को एक बेटे को जन्म दिया. सुमन सौरभ का कहना है कि पत्नी प्रियंका ने झूठा केस किया है. प्रियंका घर जमाई बनने का दबाव दे रही है. वृद्ध पिता पर भी छेड़छाड़ का केस के अलावा विवाहिता बहन के खिलाफ भी केस किया गया है. वह जब भी धनबाद डेट पर आते हैं तो बच्चे से मिलने जाते हैं. समझौते की कोशिश करते हैं तो उल्टे झूठा केस लाद दिया जाता है. आज वे लोग बेटे के लिए जन्म के लिए गिफ्ट लेकर आये थे. कहा जा रहा है कि हथियार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें