इस दौरान उन्होंने डोरंडा के रसिकलाल होटल से 10 बच्चों को मुक्त कराया. वहीं, स्टेशन रोड में 20 बड़े व छोटे होटलों से 5 बच्चे छुड़ाये गये. इसके अलावा एकरा मस्जिद के पास तीन होटलों से तीन बच्चे, बरियातू में पांच होटलों से दो बच्चा व कोकर इलाके में आठ होटलों से चार बच्चे मुक्त कराये गये. छापामारी के दौरान कई होटल ऐसे भी मिले, जहां एक भी नाबालिग बच्चा नहीं पाया गया. मौके पर एसडीओ भोर सिंह यादव ने होटल के संचालकों को कई निर्देश भी दिये. नियम के तहत होने वाली कार्रवाई के बारे में भी बताया.
Advertisement
बाल मजदूरी: एसडीओ ने शुरू की कार्रवाई, 50 होटलों में हुई छापेमारी 24 नाबालिग छुड़ाये गये
रांची: एसडीओ भाेर सिंह यादव ने शुक्रवार को शहर के लगभग 50 होटलों में छापामारी कर काम कर रहे 24 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. सभी बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है. इन बच्चों को शेल्टर होम में रखा जायेगा. एसडीओ ने शहर के विभिन्न इलाकों जैसे डोरंडा, बरियातू, चुटिया व […]
रांची: एसडीओ भाेर सिंह यादव ने शुक्रवार को शहर के लगभग 50 होटलों में छापामारी कर काम कर रहे 24 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. सभी बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है. इन बच्चों को शेल्टर होम में रखा जायेगा. एसडीओ ने शहर के विभिन्न इलाकों जैसे डोरंडा, बरियातू, चुटिया व कोकर इलाके में छापामारी की. छापमारी के दौरान छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया. एसडीओ ने शाम चार बजे से यह अभियान चलाया, जो देर शाम तक चला.
मुक्त कराये गये सभी नाबालिगों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है. जल्द ही उन्हें शेल्टर होम भेज दिया जायेगा. नाबालिगों को काम करवाने वाले ऐसे जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. छापामारी में पकड़े गये कुछ बच्चों की उम्र 14 वर्ष से कम लग रही है. उन बच्चों की मेडिकल जांच करायी जायेगी. एक-दो बच्चों को छोड़ कर अधिकतर बच्चे झारखंड के ही हैं.
भोर सिंह यादव, एसडीओ, सदर अनुमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement