13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं कैश नहीं, तो कहीं एटीएम खराब

पटना: पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बैंकों की सैकड़ों एटीएम हैं, लेकिन कहीं एटीएम खराब है, तो कहीं पैसे नहीं. कई एटीएम में पैसे हैं, तो सिर्फ दो हजार के नोट हैं. कई एटीएम में साै रुपये के नोट नदारद हैं. इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है. कुल […]

पटना: पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बैंकों की सैकड़ों एटीएम हैं, लेकिन कहीं एटीएम खराब है, तो कहीं पैसे नहीं. कई एटीएम में पैसे हैं, तो सिर्फ दो हजार के नोट हैं. कई एटीएम में साै रुपये के नोट नदारद हैं. इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है. कुल िमला कर िस्थति यह है िक गांव-देहात में लोगों को पैसे के िलए एटीएम-दर-एटीएम भटकना पड़ा रहा है .

दानापुर. नगर के विभिन्न बैकों की एटीएम से पांच सौ व दो हजार के नोट निकल रहे हैं. सौ रुपये के नोट नदारद थे. कई एटीएम से तो सिर्फ दो हजार के नोट निकाल रहे थे. नगर में करीब 45 एटीएम विभिन्न बैंकों की हैं, जिनमें 10 खराब हैं.

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ में अनिसाबाद से लेकर पुलिस कॉलोनी, हारून नगर , टमटम पड़ाव, एम्स रोड व खगौल रोड में विभिन्न बैंकों की करीब दो दर्जन से अधिक एटीएम तो हैं, लेकिन अधिकतर कैश की किल्लत से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.

निजी बैंकों की एटीएम से राहत नहीं: मसौढ़ी. पिछले एक पखवारे से मसौढ़ी नगर में स्थित करीब एक दर्जन से ऊपर एटीएम से पैसे की निकासी कब होगी कुछ नहीं कहा जा सकता. नगर में एसबीआइ की चार, कैनरा बैंक की दो, बैंक आॅफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक सहित अन्य बैंकों की एक दर्जन से ऊपर एटीएम हैं. सरकारी बैंकों की एटीएम को छोड़ निजी क्षेत्रों के कुछ बैंक की एटीएम कब खुलते हैं और कब बंद होते पता भी नहीं चलता.

सिर्फ दो बैंकों के एटीएम कर रहे काम: मोकामा. मोकामा शहरी इलाके में बीस एटीएम रहने के बावजूद सिर्फ दो बैंकों के एटीएम काम कर रहे हैं.मोकामा स्टेशन रोड में विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम हैं, जिनमें केवल एसबीआइ की एटीएम काम कर रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में मोकामा पूर्वी क्षेत्र के पांच एटीएम में एसबीआइ और पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम काम कर रही हैं.घोसवरी प्रखंड में एसबीआइ की एक एटीएम काम कर रही है तथा साम्यागढ़ की एटीएम खराब है.

एकाध को छोड़ सभी एटीएम की हालत खस्ता: मनेर. मनेर में तकरीब 20 एटीएम हैं, जिनमें मात्र चार से पांच ही चालू रहती हैं.नगर पंचायत क्षेत्र में एसबीआइ,पीएनबी, केनरा बैंक,यूको बैंक,आइआइसीआइ, एक्सिस बैंक,कॉरपोरेशन बैंक,बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडिकेश बैंक की एटीएम हैं, लेकिन मात्र एसबीआइ कॉरपोरेशन व एक्सिस बैंक की ही एटीएम चालू रहती हैं. शेरपुर में विजया बैंक, पीएनबी, एसबीआइ, ब्यापुर बीओआइ, गौरयास्थान पीएनबी, सराय एसबीआइ एटीएम में पैसा मौजूद नहीं रहता है.

इक्का-दुक्का एटीएम छोड़ सभी निकाल रहे रुपये : फतुहा. शहर में इन दिनों इक्का-दुक्का एटीएम को छोड़ कर सभी से निकल रहे हैं. शहर में एसबीआइ की तीन एटीएम, बैंक अॉफ बड़ौदा, आइसीआइसी और पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम का काम कर रहे और दो हजार, पांच सौ और एक सौ के नोट निकल रहे हैं. दनियावां. दनियावां के बाबा मार्केट में लगा एटीएम पिछले लगभग एक सप्ताह से खराब है.

जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. बाजार में लगा दूसरा निजी कंपनी का एटीएम काम कर रहा, जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल रही है.

एटीएम बनी शोभा की वस्तु : बिहटा. आये दिन बिहटा में विकास की चर्चा बिहार ही नही देश-विदेशों में हो रही है. विकास को देखते हुए दर्जनों बैंको ने बिहटा में अपना ब्रांच खोल कर ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने का दावा कर रही है, लेकिन एटीएम के मामले में सारे दावे फेल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें