Advertisement
ग्रिल काट कर सेवानिवृत्त जज के घर में चोरी
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर टीवी टावर स्थित सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति ओम प्रकाश के घर से ग्रिल काट चोरों ने चांदी के बरतन व अन्य घरेलू समान चोरी कर लिये है. चोरी का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि चोरी […]
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर टीवी टावर स्थित सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति ओम प्रकाश के घर से ग्रिल काट चोरों ने चांदी के बरतन व अन्य घरेलू समान चोरी कर लिये है. चोरी का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि चोरी मामले में छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात चाहरदीवारी फांद चोरों का गिरोह अंदर पहुंचा और खिड़की का ग्रिल तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार चोरी गये सामान में चांदी के चार गिलास, दो बड़ी कटोरी, चार एचएमटी घड़ी व चांदी का झुनझुना समेत अन्य कीमती सामान हैं. पुलिस ने जिस कमरे में चोरी हुई वहां जांच -पड़ताल की और फिंगर प्रिंट के लिए एक्सपर्ट बुलाने की बात भी कही.
छूट गया मोबाइल, पकड़ा गया चोर : खगौल . थाना क्षेत्र के कोथवा गांव में जिस घर में एक चोर चोरी करने गया वहीं उसका मोबाइल छूट गया. मोबाइल के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार 13 मई को कोथवा गांव निवासी गोरख प्रसाद के घर चोरी करने गये उसी गांव के निवासी विजय पंडित के पुत्र मुन्ना कुमार का मोबाइल चोरी करने करने दौरान छूट गया था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement