17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर सीजफायर उल्‍लंघन का मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना : अरुण जेटली

श्रीनगर : पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय बल सीमा पर किसी भी प्रकार के संघर्षविराम उल्लंघन का ‘समुचित उत्तर’ देंगे. उन्होंने नियंत्रण रेखा का दौरा करने के बाद कहा कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने के लिए […]

श्रीनगर : पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय बल सीमा पर किसी भी प्रकार के संघर्षविराम उल्लंघन का ‘समुचित उत्तर’ देंगे. उन्होंने नियंत्रण रेखा का दौरा करने के बाद कहा कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जो लोग अंदर से हिंसा में मदद दे रहे है, ऐसे लोगों के साथ भी निपटा जायेगा.

जेटली ने कहा कि सेना द्वारा एक व्यक्ति को मानव कवच के रूप में जीप के आगे बांधे जाने की कथित घटना की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि सेना का प्रयास मतदान करने आये लोगों और बड़ी संख्या में एकत्र प्रदर्शकारियों, दोनों तरह के लोगों का जीवन बचाने का था. उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिकता, सामान्य स्थिति बहाल किए जाने पर है.

रक्षा मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने एलओसी का दौरा किया. मैं भारतीय सेना की उनके उत्साह और तैयारियों के स्तर को लेकर तारीफ करुंगा. हमारे सैनिक पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि वे किसी प्रकार की घुसपैठ की अनुमति नहीं देंगे.’ रक्षा मंत्री के साथ ही वित्त मंत्रालय का जिम्मा भी संभाल रहे जेटली मीडियाकर्मियों से जीएसटी के तहत निर्धारत करों की दरों पर बात कर रहे थे. इसी दौरान जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर उनसे एक सवाल किया गया.

जेटली ने कहा कि आतंकवाद का मकसद भारतीय राज्य, उसकी संप्रभुता और जम्मू कश्मीर के लोगों के खिलाफ है तथा सुरक्षा बलों के साथ साथ स्थानीय लोगों की भी जानें जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘और, इसलिए, जो लोग हिंसा को इस स्तर पर ले गये हैं, वे निश्चित रूप से अपनी गतिविधियों के लिए जवाबदेह होंगे.’ जेटली ने कहा कि यह ज्ञात है कि हुरिर्यत और अन्य आतंकवादी संगठनों का ‘सीमा पार से वित्तपोषण हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें अशांति पैदा करने के लिए पैसे दिये गये, उन्हें स्कूल जलाने के लिए पैसे दिये गये, उन्हें लोगों को मारने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पैसे दिये गये. इसलिए उनकी गतिविधियां न सिर्फ भारत बल्कि कश्मीर घाटी के लोगों के खिलाफ भी साजिश है.’ उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाएं पूरी करनी होंगी लेकिन वैसा तभी हो सकता है जब राज्य में शांति हो.

जेटली ने कहा, ‘आप राज्य की ऊर्जा को विभिन्न स्थानों पर हिंसा पर काबू के लिए नहीं लगा सकते. जो संसाधन राज्य के लोगों के विकास के लिए है, उसका उपयोग आज अनिवार्य रूप से सुरक्षा के लिए हो रहा है. हिंसा का वह दौर शुरू करने के लिए किसको दोष दिया जाए.’

उन्होंने कहा, ‘यह नहीं भूलना चाहिए कि सेना एक जिम्मेदार संस्था है और सेना वहां बड़ी संख्या में एकत्र प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ उन लोगों को भी बचाना चाहती थी जो चुनाव प्रक्रिया में शामिल थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें