नयी दिल्ली : भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का कहना है कि उनकी बायोपिक ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ में लोगों को उनकी जिंदगी के कुछ बेहद अनकहे और अनछुए पहलू देखने को मिलेंगे. अपनी फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे सचिन ने कहा, ‘‘हमने हमारी फिल्म में कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश की है जिससे लोग अभी तक अवगत नहीं थे.’ सचिन ने कहा, ‘‘मेरी जिंदगी से लोग पूरी तरह वाकिफ हैं, अगर मैंने 55 रन बनाए थे तो फिल्म में हम उसे 155 नहीं बता सकते. इसे पूरी दुनिया जानती है.’ उन्होंने कहा कि फिल्म में इससे इतर पर्दे के पीछे घट रही घटनाओं को बयां करने की कोशिश की गयी है.
Here's a lil sneak peek into the making of #SachinABillionDreams… Watch full video on #100MB pic.twitter.com/c5fTvQf8AJ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 16, 2017
साथ ही हमारे कुछ बेहद खास निजी वीडियो भी फिल्म में दिखाये जायेंगे जो अब तक केवल घर की चार दिवारों में ही थे.’ सचिन ने कहा, ‘‘सिनेमा हॉल से निकलते समय दर्शक यह जरूर कहेंगे कि हमने सचिन को लेकर ऐसी कल्पना ही नहीं की थी.’ ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के निर्माता रवि भगचंदका हैं और फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एरस्किन ने किया है. फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है और फिल्म की पटकथा लेखक शिवकुमार अनंथ, जेम्स एरस्किन ने लिखी है. फिल्म में भारतीय एक दिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नजर आएंगे. हिंदी के अलावा फिल्म 26 मई को अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल और मराठी भाषा में भी रिलीज होगी.