21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश

गढ़वा : बिना आरटीइ मान्यता के संचालित हो रहे 50 निजी विद्यालयों को तुरंत बंद करने के निर्देश जारी किये गये हैं. जिले के 80 विद्यालयों को 29 अप्रैल तक अंतिम चेतावनी जारी करते हुए स्वघोषणा पत्र जमा करने को कहा गया था़ लेकिन हठधर्मिता अपनाते हुए इनमें से 50 विद्यालयों ने आरटीइ के तहत […]

गढ़वा : बिना आरटीइ मान्यता के संचालित हो रहे 50 निजी विद्यालयों को तुरंत बंद करने के निर्देश जारी किये गये हैं. जिले के 80 विद्यालयों को 29 अप्रैल तक अंतिम चेतावनी जारी करते हुए स्वघोषणा पत्र जमा करने को कहा गया था़ लेकिन हठधर्मिता अपनाते हुए इनमें से 50 विद्यालयों ने आरटीइ के तहत मान्यता के लिए स्व घोषणा पत्र भी जमा नहीं किया़
ऐसे में जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालयों को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही आदेश नहीं मानने पर एक लाख रुपये जुर्माना तथा प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये दंड शुल्क लगाये जाने की चेतावनी दी है़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में शिक्षा विभाग की ओर से 218 निजी विद्यालय चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से अभी तक मात्र 18 को ही मान्यता मिली है़
वहीं 17 विद्यालयों को मान्यता देने के लिए अनुशंसा कर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के निदेशक के पास प्रस्ताव भेजा गया है़
जिन विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया : जिन 50 विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं, उनमें गढ़वा प्रखंड के सरस्वती शिक्षा निकेतन, क्वैशिश एकेडमी, डीएस पब्लिक स्कूल जोबरइया, आरपी विद्या निकेतन पुरानी बाजार गढ़वा, सरस्वती शिशु निकेतन टंडवा, रमकंडा प्रखंड के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल महुआधाम, रेडिशन पब्लिक स्कूल मनमोहन चौक, एसएन पब्लिक स्कूल बिराजपुर बैरिया, भंडरिया प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर बघवार, एसएन पब्लिक स्कूल, चिनिया प्रखंड के संगीता टैगोर विद्यालय, जीएनआइए रनपुरा, डंडई प्रखंड के ब्राइट फ्यूचर स्कूल झोतर, आदर्श पब्लिक स्कूल तसरार, रंका प्रखंड के एपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गोदरमाना, सनसाईन पब्लिक स्कूल मतौली मोड़, एफएमडी पब्लिक स्कूल टीमन बाजार, मेराल प्रखंड के सरस्वती ज्ञान मंदिर पतहरिया, कांडी प्रखंड के डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल बेलोपाती, ए यूनिक पब्लिक स्कूल मोखापी मोड़, भुवनेश्वर प्रसाद पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल यज्ञशाला रोड, अलका पब्लिक स्कूल पीपरडीह, केतार प्रखंड के इंडियन एंग्लो वैदिक स्कूल, भवनाथपुर प्रखंड के चिल्ड्रेन पाराडाईज स्कूल, मझिआंव प्रखंड के इंडियन पब्लिक स्कूल खजुरी, पब्लिक स्कूल खरसोता, आदर्श शिक्षा निकेतन चंदना, आईडियल पब्लिक स्कूल बिडंडा, मॉडर्न इनफैंट स्कूल, बरडीहा प्रखंड के डीएनयू पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, विशुनपुरा प्रखंड के मां दुर्गावती ज्ञान निकेतन स्कूल, रमना प्रखंड के द रॉयल पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, आदर्श बाल विकास, हेलीपेथ स्कूल, ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, धुरकी प्रखंड के गोल्डेन पब्लिक स्कूल अंबाखोरया, सिन्हा पब्लिक स्कूल रक्शी, मेरिडियन पब्लिक स्कूल खुटिया, मेरिडियन पब्लिक स्कूल बड़काटोला, एसएस पब्लिक स्कूल कदवा, मिशन पब्लिक स्कूल लिखनीधौरा, मदरसा सनसुल असुन खाला, मिशन स्कूल कुडेशवा, गोल्डेन पब्लिक स्कूल धुरकी, मदरसा खुटिया तथा सगमा प्रखंड के एमपीजे पब्लिक स्कूल के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें