25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले से 10 दिन पहले अंडर-ग्राउंड केबलिंग की होगी टेस्टिंग

देवघर : देर शाम विद्युत सर्किल कार्यालय में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, दुमका के महाप्रबंधक राम उदगार महतो ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. मेले की तैयारी में विभाग व संवेदक एजेंसी सन सिटी की तैयारियों की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के तीन फिडरों (बाबामंदिर, शिवगंगा व डाबरग्राम […]

देवघर : देर शाम विद्युत सर्किल कार्यालय में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, दुमका के महाप्रबंधक राम उदगार महतो ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. मेले की तैयारी में विभाग व संवेदक एजेंसी सन सिटी की तैयारियों की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के तीन फिडरों (बाबामंदिर, शिवगंगा व डाबरग्राम एक नंबर) में अंडरग्राउंंड केबलिंग का काम 90 फीसदी तक हो चुका है.

31 मई तक हर हाल में जमीन के अंदर केबल डालने का काम एजेंसी द्वारा पूरा कर लेना है. इसके बाद एजेंसी केबलिंग से संबंधित अन्य जरूरी आइटमों को जल्द से जल्द देवघर लाकर योजना को पूरा करने का प्रयास करेगी. इसके लिए एजेंसी को प्रत्येक दिन 100-125 कामगारों को काम में लगाने का निर्देश दिया गया है. ताकि योजना को आम लोगों के लिए चालू करने से 10 दिन पहले उसकी विधिवत टेस्टिंग भी पूरी हो जाय. उल्लेखनीय है कि आरएपी-डीआरपी योजना के तहत देवघर शहरी क्षेत्र में लगभग 46 लाख रुपये की लागत से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है. योजना के पूरा होने से शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे बिजली के तारों का मकड़जाल नहीं दिखेगा.

25 मई से शुरू होगा मेंटेंनेंस वर्क
जीएम ने कहा कि श्रावणी मेले का असली काम मेले से ठीक पहले बिजली के तार के रख-रखाव से लेकर पोल गाड़ने व उसमें ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का होता है. विभाग की अोर से 25 मई से मेंटेनेंस वर्क शुरू होगा. इसके अलावा मोहनपुर क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ में पोल गाड़ने से लेकर तार जोड़ने व ट्रांसफार्मर लगाने का काम होगा. शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए विभाग की भरसक कोशिश होगी कि 15-20 जून तक इसे पूरा कर लें. इस समस्या को लेकर लोगों की शिकायतें रहती हैं. इसलिए विभाग एक माह से भी कम समय में मेंटेनेंस कर लेना चाहता है. बैठक में विद्युत सर्किल, देवघर के अधीक्षण अभियंता शुभंकर झा, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, एमआरटी इइ केके मीणा, टेक्निकल इइ गौतम मुखर्जी, सहायक अभियंता शेखर सुमन, राजाबाग के जेई रामसुंदर राम, मोहनपुर जेई अरविंद कुमार, बैजनाथपुर जेई चतुरी महतो समेत विभागीय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें