19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केट खुलवाने के नाम पर भयादोहन का आरोप

धनबाद. कोयलांचल सहकारी गृह निर्माण समिति में अंदरूनी विवाद शुरू हो गया है. समिति के सदस्य विजय कुमार चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, मदन प्रसाद, गोविंदराम अग्रवाल व ओम प्रकाश अग्रवाल ने समिति के पदाधिकारी सुरेश खेतान, अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सचिव सुभाष चौधरी, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, शंकर बुधिया व हेमंत ड्रोलिया पर भयादोहन व सदस्यता रद्द […]

धनबाद. कोयलांचल सहकारी गृह निर्माण समिति में अंदरूनी विवाद शुरू हो गया है. समिति के सदस्य विजय कुमार चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, मदन प्रसाद, गोविंदराम अग्रवाल व ओम प्रकाश अग्रवाल ने समिति के पदाधिकारी सुरेश खेतान, अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सचिव सुभाष चौधरी, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, शंकर बुधिया व हेमंत ड्रोलिया पर भयादोहन व सदस्यता रद्द करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

गुरुवार को स्थानीय एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समिति के सदस्यों ने बताया कि 81 सदस्यों ने मिल कर टेक्सटाइल मार्केट का निर्माण करवाया. सुरेश खेतान केे व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण मार्केट बंद हो गया. टेक्सटाइल मार्केट के खुलवाने के नाम पर प्रत्येक सदस्य से डेढ़ लाख रुपये की मांग की जा रही है. एक सप्ताह में राशि नहीं देने पर सदस्यता रद्द करने की धमकी दी जा रही है. राशि कहां खर्च हो रही है, इसकी जानकारी भी सदस्यों को नहीं दी जा रही है.

यह कुछ लोगों की पॉकेट संस्था बन गयी है. यह लोग नहीं चाहते ही टेक्सटाइल मार्केट खुले. कोर्ट का 70 लाख खर्च दिखाया जा रहा है. अब एक करोड़ किसी को देने की बात की जा रही है लेकिन किसे देना है, यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है. सभी सदस्यों को नोटिस दिया गया है. सप्ताह भर में पेमेंट करने को कहा गया है. नहीं देने पर दुकान का आवंटन रद्द करने की धमकी दी गयी है. जो समिति के सदस्य नहीं हैं उनसे 46 हजार रुपया मांगा गया है. समिति की 14 एकड़ जमीन ठीक मार्केट के पीछे है. अब यह लोग उस जमीन पर भी बुरी नजर रखे हुए हैं. अब इनकी मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. सभी सदस्य इसका जोरदार विरोध करेंगे. जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की जानकारी दी जायेगी.

कोर्ट खर्च के लिए राशि मांगी जा रही है : सुभाष :समिति के सचिव सुभाष चौधरी ने कहा कि पिछले पांच साल से कोर्ट में मामला चल रहा है. कोर्ट में मोटी रकम खर्च हो रही है. प्रत्येक साल आम सभा में खर्च का ब्योरा भी दिया जाता है. समिति के 70 सदस्य संतुष्ट हैं और जो खर्च हो रहा है उसमें सहयोग कर रहे हैं. समिति के कुछ सदस्य ऐसे है कि हमेशा विवाद खड़ा करने में लगे रहते हैं. टेक्सटाइल मार्केट खुलवाने की दिशा में सकारात्मक पहल हो रही है. जो राशि खर्च होगी, उसकी एक-एक पाई का हिसाब समिति के सभी सदस्यों को दिया जायेगा. विवाद करने से मामला लटक सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें