7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25% बढ़ा लोड, लोकल फॉल्ट से कट रही बिजली

रांची: गरमी की वजह से राजधानी रांची में बिजली के लोड में भारी इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में खपत होनेवाली बिजली में लगभग 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. गरमी के मौसम को छोड़ कर अन्य दिनों में रांची की डिमांड अधिकतम 230 मेगावाट बिजली की रहती है. वहीं, इन दिनों बिजली […]

रांची: गरमी की वजह से राजधानी रांची में बिजली के लोड में भारी इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में खपत होनेवाली बिजली में लगभग 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
गरमी के मौसम को छोड़ कर अन्य दिनों में रांची की डिमांड अधिकतम 230 मेगावाट बिजली की रहती है. वहीं, इन दिनों बिजली की खपत बढ़ कर 300 मेगावाट तक हो गयी है. इस वजह से संबंधित ट्रांसफर या फीडर के फ्यूज उड़ जा रहे हैं. लगातार बढ़ते लोड की वजह से बार-बार फ्यूज उड़ता और बनाया जाता है. फ्यूज दुरुस्त करने के लिए संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद करनी जरूरी होता है. इस वजह से डिमांड के अनुरूप पॉवर होते हुए भी लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है.
हटिया ग्रिड पर सबसे ज्यादा बोझ : रांची में तीन पावर ग्रिड के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाती है. आम दिनों में हटिया ग्रिड पर 110 मेगावाट तक बिजली का लोड उठाता है. मई-जून में यह बढ़ कर 135 मेगावाट तक पहुंच जाता है. गरमी के अलावा अन्य मौसम में 90 मेगावाट की खपत वाले नामकुम ग्रिड का लोड 115 से 120 मेगावाट तक पहुंच जाता है. वहीं, 30 मेगावाट औसत खपत वाले कांके ग्रिड का लोड गरमी के दिनों में 45 मेगावाट हो जाता है.
30 पंखों के बराबर बिजली एक एसी चलाने से होती है खर्च : पावर ग्रिड पर लगातार बढ़ते लोड का बड़ा कारण एयर कंडीशनर (एसी) है. एक एयर कंडीशन चलाने में 30 पंखों को चलाने जितनी बिजली खर्च होगी. एक पंखा चलाने के लिए अधिकतम 60 वाट बिजली लगती है. जबकि, एक एसी चलाने पर बिजली की खपत 2000 वाट हो जाती है. एसी की तेजी से हो रही वृद्धि के कारण गरमी के मौसम में बिजली की खपत लगातार बढ़ती जा रही है.
11 केवी कांके फीडर से आज बिजली बंद रहेगी : कांके सब-स्टेशन के 11 केवी कांके फीडर से शुक्रवार को दिन के 10 से 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. इस कारण एदलहातू, चिरौंदी व आसपास के इलाके को बिजली नहीं मिलेगी.
राजधानी में कहीं भी लोड शेडिंग नहीं चल रही है. अभी बिजली कटने की इकलौती वजह से लोकल फॉल्ट है. अचानक लोड बढ़ने पर ट्रांसफर व ग्रिड का फ्यूज उड़ रहे हैं. बिजली विभाग द्वारा सूचना मिलने पर ठीक करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
अजीत कुमार, अधिक्षण विद्युत अभियंता, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें