विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में ही धरना दिया. चार दिनों तक आंदोलन चला. उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन की मध्यस्थता के बाद विद्यार्थियों का आंदाेलन खत्म हुआ. भाजपा सांसद श्री चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि काम जल्द पूरा हो जायेगा.
Advertisement
तीन वर्षाें बाद शुरू हुआ पथ निर्माण का कार्य
रांची: तीन वर्षों बाद लॉ यूनिवर्सिटी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया. विवि प्रशासन द्वारा भाजपा सांसद रामटहल चौधरी को कुछ दिनों पहले पत्र भी लिखा गया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद ने अपने सांसद निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है. सड़क बनाने समेत अन्य मांगों को […]
रांची: तीन वर्षों बाद लॉ यूनिवर्सिटी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया. विवि प्रशासन द्वारा भाजपा सांसद रामटहल चौधरी को कुछ दिनों पहले पत्र भी लिखा गया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद ने अपने सांसद निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है. सड़क बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले 10 अप्रैल को यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने आंदोलन भी किया था.
अभी भी कई कार्य लंबित
लॉ विश्वविद्यालय में सड़क के अलावा और भी कई कार्य लंबित पड़े हैं. वहां लिफ्ट का सामान रखा हुआ है लेकिन, अभी तक लिफ्ट नहीं लग पाया है. लिफ्ट नहीं लगने से ऊपर चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी होती है़ अभी तक विश्वविद्यालय का ऑडिटोरियम भी नहीं बन पाया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में पूरे परिसर में जहां-तहां झाड़ियां उग आयी हैं, जिस कारण जहरीले कीड़े-मकौड़ों का डर लगा रहता है.
विवि की स्थिति का जायजा लिया था
16 जुलाई 2016 को सांसद रामटहल चौधरी ने यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में कई खामियां भी देखीं. जिसके बाद उन्होंने प्रो डॉ वीसी निर्मल को पत्र लिखने को कहा. डॉ निर्मल ने अपने पत्र में सड़क नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों को बताया. इसके बाद श्री चौधरी ने इस दिशा में पहल की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement