भागलपुर : एसएम कॉलेज पार्ट थ्री बीबीए का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने के मामले में गुरुवार को छात्रा पिंकी कुमारी व दो और छात्रा कॉलेज की प्राचार्या प्रो अनुभा राय से मिली. परीक्षा फॉर्म भराने की मांग की. छात्रों ने कहा कि फॉर्म नहीं भरने पर उनलोगों का साल बरबाद हो जायेगा. प्राचार्य ने छात्राओं को शांत कराया और प्रोक्टर से बात की. विवि से बताया गया कि छूटे छात्र-छात्राओं की पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा अगस्त में विवि आयोजित करने जा रहा है. विवि से जवाब मिलने के बाद प्राचार्या प्रो राय ने छात्राओं को समझाया की अगस्त में स्पेशल परीक्षा में शामिल हो. जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की जायेगी.
प्राचार्या के बात पर सहमति जताते हुए छात्राएं चली गयी. छात्रा पिंकी कुमारी व दो अन्य छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि जो छात्राएं सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी. उन छात्राओं को कॉलेज ने परीक्षा फॉर्म भरवाया. वह लोग सेंटअप परीक्षा में पास है. इसके बाद भी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किया गया. कॉलेज प्रशासन की गलती से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पायी. ज्ञात हो कि बुधवार को परीक्षा फॉर्म नहीं भराने पर पिंकी कुमारी ने प्रोक्टर कार्यालय में केरोसिन शरीर पर डाल आत्मदाह करने का प्रयास किया था.