22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पटपारा में बस ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इस घटना में 50 वर्षीय अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान भरपुर निवासी योगेंद्र साव के रूप में की गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ सड़क जाम कर कड़ा विरोध जताया. […]

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पटपारा में बस ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इस घटना में 50 वर्षीय अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान भरपुर निवासी योगेंद्र साव के रूप में की गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ सड़क जाम कर कड़ा विरोध जताया. जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार डिहुली से अपने घर भरपुरा वापस जा रहा था.

इसी बीच पटपारा में समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर आ रही बस साइकिल सवार को रौंदते हुए एक ईंट व गोबर की ढेर में जा टकरायी. इसमें कुशेवर स्थान स्थित औराही निवासी मो ताहिर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बस चालक भागने में सफल रहा. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके गांव तथा घटना स्थल पर सड़क जाम कर समस्तीपुर रोसड़ा पथ को घंटों जाम कर दिया.

घटना स्थल पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सअनि विजय कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंच कर स्थानीय मुखिया भगवान साव व पूर्व मुखिया पति विजय कुमार झा, पूर्व मुखिया पति सुरेश राय, पूर्व उपप्रमुख रामआधार चौधरी की पहल से मामले को शांत कराते हुए मृतक के पुत्र शिवशंकर साव का फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें